भारत खबर विशेष धर्म

श्रीरामचरित मानस का 108 बार होगा पाठ, भण्डारे के साथ लगभग चार महीने तक लगातार होगी पूर्णाहुति

unnav 108 times ramayan श्रीरामचरित मानस का 108 बार होगा पाठ, भण्डारे के साथ लगभग चार महीने तक लगातार होगी पूर्णाहुति
  • संवाददाता, भारत खबर

उन्नाव। श्रीरामचरित मानस अखण्ड पाठ के बारे में आप जानते होंगे। यह पाठ धार्मिक लिहाज से बेहद फलदायी होता है और मन को सकून देने वाला भी।

लेकिन अगर इसी अखण्ड मानस पाठ को 108 बार लगातार कराया जाए तो…..निश्चित ही इसका कई गुना ज्यादा लाभ होगा और समाज में प्रबल आशावादी माहौल बनकर पूरे देश के प्राणियों के लिए आशावादी नजरिया का सूत्रपात करेगा।

उन्नाव में इसी तरह का एक आयोजन किया जा रहा है, समाजसेवी पवन मिश्रा एवं ब्रम्हर्षि श्री रामव्यास जी गुरुदेव की असीम अनुकम्पा से यह आयोजन हनुमत जन्मोत्स यानी 19 अप्रैल से शुरू होकर लगभग चार माह तक अनवरत चलेगा।

धर्मप्रेमियों श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर इस विशेष 108 बार अनवरत होने वाले श्री रामचरित मानस के अखण्ड पाठ में शामिल होकर धार्मिक लाभ लें……प्रतिभाग करने हेतु पवन मिश्र के माबाईल नम्बर 9415100045 पर सम्पर्क करें।

Related posts

बारिश ने मुंबई के लोगों के दांत किए खट्टे, मीटी नदी में आई बाढ़, चार सौ को बचाया गया

bharatkhabar

टिकाऊ खाद्य मूल्‍य श्रृंखलाओं के क्षमता निर्माण पर राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन

bharatkhabar

कांटों का ताज पहन अखिलेश ने लिखी प्रदेश में विकास की इबारत

piyush shukla