Breaking News featured यूपी

UP: धरने पर बैठे 102 और 108 के कर्मचारी, जानिए वजह

UP: धरने पर बैठे 102 और 108 के कर्मचारी, जानिए वजह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को एम्बुलेंसकर्मी धरने पर रहे। राजधानी स्थित ईको गार्डेन में हजारों की संख्या में एम्बुलेंस कर्मियों ने प्रदर्शन किया। दरअसल, एडवांस लाइफ सपोर्ट (ऐएलएस) की सेवा जिगित्सा कंपनी को सौंपी गई है। एम्बुलेंस कर्मियों का कहना है कि यह कंपनी नए सिरे से भर्ती कर रही है। इसी से नाराज़ एंबुलेंस कर्मचारी आज धरने पर हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस प्रदर्शन में लगभग 19 हज़ार कर्मचारी शामिल हैं। बता दें कि 108 और 102 सेवा के कर्मचारी जीवीके के लिए काम करते थे। वर्तमान में इसका टेंडर जिगित्जा को दे दिया। ये कंपनी नए लोगों की भर्ती कर रही है और पुराने कर्मचारी को काम नहीं दिया जा रहा है।

वहीं हनुमान पांडे (एंबुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष) और नीतीश कुमार (संगठन मंत्री) का कहना है कि प्रबंधन-एनएचएम से हुई बातचीत में कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।

क्या है मांगें

-ऐएलएस एम्बुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को न बदला जाए

-कोरोना महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं, कोरोना वारियर्स एम्बुलेंस कर्मचारियों को ठेकेदारी से मुक्ति दी जाए

-कोरोना काल में शहीद हुए आश्रितों के परिवार को जल्द 50,0000 की बीमा राशि

-कर्मचारियों की सहानुभूति पूर्वक यथास्थिति नौकरी पर रखा जाये, प्रशिक्षण शुल्क के नाम पर कर्मचारियों से डी.डी न ली जाए

Related posts

गुजरात में कांग्रेस-लेफ्ट दलों से हाथ मिलाएगा शरद यादव गुट

Pradeep sharma

महिला ने अस्पताल के डॉक्टर और मेल नर्स समेत कई लोगों पर लगाया गैंगरेप और जान से मारने की धमकी देने का आरोप 

Rani Naqvi

राजधानी देहरादून के जोनल प्लान को सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंडी

Rani Naqvi