पंजाब

1008 वेटिंग लिस्ट वाले अध्यापकों को मिला नये साल का तोहफा

daljeet singh cheema 1008 वेटिंग लिस्ट वाले अध्यापकों को मिला नये साल का तोहफा

चड़ीगढ। नये साल पर तोहफा देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने मास्टर कॉडर अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट वाले 1008 उममीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए हैं। एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान उन्होंने कहा कि सभी 1008 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र और मनपसंद अनुसार स्टेशन की अलॉटमेंट भी की गई है।

daljeet singh cheema 1008 वेटिंग लिस्ट वाले अध्यापकों को मिला नये साल का तोहफा

इस अवसर डॉ. चीमा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा रिकार्ड भर्ती की गई है और गत् 10 वर्षो में 84 हजार अध्यापकों की भर्ती की गई। नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले 1008 मास्टर कॉडर अध्यापक 6050 मास्टरों की भर्ती के दौरान वेटिंग लिस्ट में शामिल थे और शेष रहते हुये पोस्टों तहत इनको नियुक्ति पत्र दिये गये हैं।

किस विषय के कितने अध्यापक

एस एस के 375

विज्ञान के 294

पंजाबी के 148

गणित के 136

हिंदी के 34

अंग्रजी के 21 अध्यापक शामिल हैं।

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने की पानी की बौछार

lucknow bureua

बिट्टू सरपंच के साथ बादल की तश्वीर ट्वीट कर फंसे कैप्टन अमरिन्दर सिंह

Trinath Mishra

पूर्व सीएम की पत्नी के भतीजे के हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा

Trinath Mishra