featured यूपी

गोंडा में भीषण बारिश, 100 साल पुराना इमामबाड़ा ढहा

गोंडा में भीषण बारिश, 100 साल पुराना इमामबड़ा ढहा

गोंडा: यूपी में लोग काफी समय से भीषण गर्मी से जूझ रहे थे। यूपी के लोग लगातार बारिश की दुआ करते आ रहे थे ताकि इस भीषण गर्मी से कुछ निजात मिल सके। यूपी में अब मानसून सक्रीय भी हो गया है। और बारिश के साथ ही नुकसान की खबरें आने लगी है। खबर यह है कि गोडा जिले में 100 साल पुराने जोहरा वारसी इमामबाड़ा ढह गया।

100 साल पुराना है इमामबाड़ा 

इमामबाड़ा की देखभाल करने वाले जाफरी हुसैन और शमीम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कई सालों से यहा संरक्षक का काम कर रहे है। इमामबाड़ा लगभग 100 साल पुराना है। अब इमामबाड़े की दोबारा से मरम्मत करनी पड़ेगी। इसके लिए इन संरक्षकों ने लोगों से भी अपील की है। जिससे मुहर्रम से पहले इसका दोबारा से निर्माण करवाया जा सके।

इमामबाडा मुस्लिम समुदाय के लिए धार्मिक स्थल की तरह मान्य होता है। मुहर्रम के समय मुस्लिम समुदाय का एक वर्ग यहां पर जाकर मुहर्रम मनाता है। गोंडा में इमामबाडा ढहने से यहां के सरंक्षक परेशान है। लेकिन उनको उम्मीद है की मुहर्रम तक यह दोबारा से तैयार कर लिया जाएगा।

Related posts

रेप केस में यूपी के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को मिली जमानत

Nitin Gupta

एअर इंडिया ने अपने डायरेक्टर को किया प्लेन उड़ाने से मना, प्री-फ्लाइट एल्कोहल टेस्ट में विफल

Rani Naqvi

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 49वें सेशन में राजस्थानी भाषा की बात,छलका राजस्थानी भाषा का दर्द

Rani Naqvi