featured यूपी

मथुरा में 10 हजार लीटर नकली जहरीला दूध बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार  

मथुरा में 10 हजार लीटर नकली जहरीला दूध बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार

मथुरा: यूपी के मथुरा जिले में पुलिस ने नकली जहरीली दूध फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ किया है। रविवार को थाना बल्देव क्षेत्र के ग्राम जुगसना में जहरीला कृत्रिम नकली बनावटी सिन्थेटिक दूध की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से सिन्थेटिक दूध भरा एक टैंकर सहित करीब 10 हजार लीटर नकली कृत्रिम सिन्थेटिक जहरीला दूध, सिन्थेटिक दूध बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण, कच्चा माल, स्किम्ड मिल्क पाउडर (SMP) व रिफाइन्ड ऑयल बरामद सिन्थेटिक दूध बनाते सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी बलदेव ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम जुगसना में जहरीला कृत्रिम नकली बनावटी सिन्थेटिक दूध की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। उन्‍होंने मौके से सिन्थेटिक दूध भरा एक टेंकर सहित करीब 10 हजार लीटर नकली कृत्रिम सिन्थेटिक जहरीला दूध, सिन्थेटिक दूध बनाने में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण, कच्चा माल स्किम्ड मिल्क पाउडर और रिफाइन्ड ऑयल बरामद किया।

सात आरोपी हुए गिरफ्तार

इसके बाद मौके पर खाद्य सुरक्षा औषधीय प्रशासन की तीन सदस्यीय टीम बुलाई गई, जिसके द्वारा सिन्थेटिक दूध आदि की सैंपलिंग की गई। सिन्थेटिक दूध बनाते समय सात अभियुक्‍तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ 243/21 धारा 272, 273, 419, 420, 353, 504, 506 धाराओं में केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।

दरअसल, आरोपी मुन्नालाल ने प्रेम चन्द्र अग्रवाल मिल्या कलेक्शन सेन्टर के नाम से फर्म रजिस्टर्ड करा रखी है, जिसकी आड़ में वे मिलावटी, बनावटी कृत्रिम सिथेन्टिक दूध, मक्खन क्रीम तैयार करते थे। इसे आस-पास के स्थानीय मार्केटों में व इगलाश व सादाबाद की डेरियों में खुद के दूध के टैंकर द्वारा सप्लाई करते थे। इगलास की डेरी में इस दूध से बड़े पैमाने पर पनीर तैयार किया जाता है, जिसे दिल्ली, फैजाबाद, मथुरा आदि में सप्लाई किया जाता है।

ऐसे तैयार करते थे दूध और मक्‍खन

आरोपित स्किम्ड मिल्क पाउडर में पानी मिलाकर मशीनों द्वारा घोल तैयार करते थे। फिर उसमें गर्म करके रिफाइन्ड ऑयल डालते थे। इसके साथ ही रिफाइन्ड ऑयल की मिक्सिंग के लिए इस घोल में डिटर्जेन्ट पाउडर मिलाते थे और दूध की आयु के लिए उसमें कास्टिक सोडा व अन्य केमिकल मिलाए जाते थे। स्किम्ड मिल्क, रिफाइन्ड ऑयल मिलाकर मशीन से मिक्स कर मक्खन तैयार करते थे। मक्खन को बड़े-बड़े भगोनों में बर्फ में लगाकर ठंडा किया जाता था और फिर उसकी सप्लाई करते थे। मौके से 10 हजार लीटर सिन्थेटिक दूध बरामद हुआ था, जिसे नष्ट कराया गया।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
  • मुन्ना लाल उर्फ प्रेम चन्द्र पुत्र रामगोपाल अग्रवाल, निवासी- जुगसना थाना दल्देव, मथुरा।
  • अतुल अग्रवाल पुत्र मुन्ना लाल अग्रवाल, निवासी- जुससना थाना बल्देव, मथुरा।
  • आकाश अरवाल पुत्र मुन्ना लाल अग्रवाल, निवासी- जुगराना थाना बल्देव, मथुरा।
  • अजरुद्दीन उर्फ छोटे पुत्र पुत्र विजेन्द्र खान, निवासी- नगला मोहन थाना बल्देव, मथुरा।
  • अकील खान पुत्र दलशेर खान, निवासी- मगला मोहन थाना बल्देव, मथुरा।
  • जगन्नाथ पुत्र गौतम सिंह, निवासी- खोदूआ थाना बल्देव, मथुरा।
  • सुधीर पुत्र प्रकाश, निवासी- ग्राम भरऊ थाना बल्देव, मथुरा।

Related posts

बलात्कार, धमकी और अपहरण मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत अर्जी खारिज

piyush shukla

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव का अंतिम संस्कार आज

piyush shukla

अटकलों पर लगा विराम, अकाली-बीजेपी मिलकर लड़ेंगे चुनाव

lucknow bureua