लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाते हुए 24 जून तक ही दो करोड़ 90 लाख से ज्यादा टीके लगा लिए है। प्रदेश में टीके दोनों डोज लेने वालों की संख्या करीब 42 लाख के पास पहुंच गई है। जून के महीने में करीब युपी में रिकॉर्ड टीकाकरण करते हुए एक करोड़ वैक्सीनेशन किया गया है।
एक जुलाई से हर दिन 10 लाख टीकाकरण का लक्ष्य
एक जुलाई से योगी सरकार हर दिन लगभग 10 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखेगी। यूपी के विकास खंडों में क्लस्टर में बांट कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस नीति को अच्छा रिस्पॉस मिला है। सरकार प्रदेश में अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह एक तिहाई विकास खंडों में नीति अपना रही है। एक जुलाई से इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में
कोरोना की दूसरी वेव पर प्रदेश की सरकार ने अच्छा नियंत्रण कर लिया है। युपी में कोरोना का संक्रमण रेट 0.1 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत के पास पहुंच गया है। 50-52 जिलों में एक्टिव केस 50 से कम है। अभी तक युपी में 16,79,416 लोग कोरोना से ठीक हुए है।