featured देश राज्य

तेलंगाना में हुआ दर्दनाक हादसा,बस पलटने से 10 की मौत और 20 से ज्यादा घायल

तेलंगाना में हुआ दर्दनाक हादसा,बस पलटने से 10 की मौत और 20 से ज्यादा घायल

नई दिल्ली: तेलंगाना के कोंडा कट्टू जिले में मंगलवार को बस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य संचालित आरटीसी बस कोंडा कट्टू की ओर जा रही थी इसी बीच बस अनियंत्रित होकर गिर गई, जिस कारण इसमें सवार 10 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

तेलंगाना में बड़ा हादसा तेलंगाना में हुआ दर्दनाक हादसा,बस पलटने से 10 की मौत और 20 से ज्यादा घायल

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली-एनसीआर और यूपी में महसूस किए गए भूकंप के झटके
खुशखबरी: दिल्ली सरकार आज से घर बैठे देगी ड्राइविंग लाइसेंस जैसी 40 सेवाएं

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि बस में सवार अधिकांश यात्री स्थानीय आंजनेय स्वामी के दर्शना के लिए जा रहे थे। घाट उतरने के दौरान ब्रेक फेल हो जाने से बस पलट गई जिस कारण 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। इस बस में कुल 60 यात्री सवार थे।

 

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को पास के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 15 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःसीएम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा की
उत्तराखंडःराज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है-त्रिवेन्द्र सिंह रावत

 

By: Ritu Raj

Related posts

Vaccine पर सियासी घमासान: अखिलेश के ट्वीट पर मोहसिन रज़ा और अनुराग भदौरिया आमने-सामने

Shailendra Singh

निशानेबाज कल्पेश उपाध्याय का आज है जन्मदिन, परिजनों ने दिया प्यार, स्नेह और अपना आर्शीवाद

Rahul

वैज्ञानिकों की भविष्यवाड़ी,वो दिन दूर नही जब सूरज हमेशा के लिए अस्त हो जाएगा  

mahesh yadav