दुनिया Breaking News

कोलंबो में कचरे का पहाड़ धंसा, 4 बच्चों समेत 10 की मौत

Garbage कोलंबो में कचरे का पहाड़ धंसा, 4 बच्चों समेत 10 की मौत

कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के कोलोन्नवा इलाके में एक कचरे का पहाड़ धंसने और उसमें आग लगने से चार बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

Garbage कोलंबो में कचरे का पहाड़ धंसा, 4 बच्चों समेत 10 की मौत

बीबीसी के अनुसार, शुक्रवार को कचरे के पहाड़ के धंसने के बाद इसमें आग लग गई। कचरे की आग ने पड़ोस की झुग्गियों को भी अपने चपेट में ले लिया जिससे दस लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि मीथोतमुल्ला इलाक़े में हुई इस घटना के बाद सेना, पुलिस और विशेष कार्यबल के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

समाचार एजेंसी रॉयटर के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब तमिल और सिंहला समुदाय के लोग अपने पारंपरिक नए साल का जश्न मना रहे थे।पुलिस ने कहा कि फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सेना के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सेना और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को भ्गी बुझाने के काम में लगाया गया है।

उल्लेखनीय है कि हाल में कोलोन्नावा में दो करोड़ 30 लाख टन कचरे के विशालकाय ढेर से स्वास्थ्य के लिए गंभीर ख़तरे का मुद्दा श्रीलंका की संसद में भी उठाया गया था। साथ ही इस क्षेत्र के लोग कचरे के ढेर को हटाने के लिए लगातार प्रदर्शन करते रहे हैं।

Related posts

भूलकर भी ना करें ये काम, वरना 30 की उम्र में ही हो सकती हैं ‘बांझ’

rituraj

ताशकंद के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, चीन के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

bharatkhabar

चीन में 2 तूफानों ने मचाई तबाही, 29 की मौत

shipra saxena