featured देश राज्य

देश में अब भी वाईआईपी कल्चर, केंद्र सरकार का दावा हुआ फेल

police

नई दिल्ली। वीआईपी कल्चर को खत्म करने का दावा फीका पड़ता दिख रहा है। आंकड़ों से जो हकीकत सामने आई है वो सच में हैरान कर देने वाली है। भारत में अभी भी वीआईपी कल्चर जारी है उसमें कोई कमी नहीं हुई। इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि 20 हजार वीआईपी की सुरक्षा में तीन पुलिस कर्मी तैनात किए गए और 663 आम लोगों के लिए सिर्फ 1 पुलिस कर्मी को लगाया गया। दरअसल ये डेटा गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। इन आकंड़ों के मुताबिक इस वक्त देश में 19.26 लाख पुलिसकर्मी हैं। इनमें से 56,944 पुलिसकर्मी 20,828 लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं।’ बीपीआरऐंडडी की रिसर्च के अनुसार, ‘भारत के 29 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में वीआईपी के लिए तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या औसतन 2.73 है। लक्षद्वीप देश का अकेला संघशासित प्रदेश है जहां किसी भी वीआईपी की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात नहीं है।’ आम जनता के लिए भारत आज भी विश्व का सबसे कम पुलिसकर्मियों वाला देश है। भारत में 663 लोगों पर 1 पुलिसकर्मी है।

police
police

बता दें कि बिहार में सबसे ज्यादा वीआईपी सुरक्षा है। बीपीआरऐंडडी के मुताबिक ‘वीआईपी संस्कृति की जड़ें पूर्वी और उत्तर भारत में ज्यादा गहरी हैं। बिहार का आम जनता के लिए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति का अनुपात सबसे खराब है। बिहार में 3,200 वीआईपी की सुरक्षा के लिए 6,248 पुलिसकर्मी तैनात हैं। पश्चिम बंगाल भी इस लिहाज से पीछे नहीं है। बंगाल में 2,207 वीआई हैं और उनकी सुरक्षा के लिए 4,233 पुलिसकर्मी तैनात हैं। बंगाल में वीआईपी सुरक्षा के लिए नियमों के तहत सिर्फ 501 पुलिसकर्मी ही नियुक्त करने का प्रावधान है।

वहीं केंद्र सरकार की तरफ से वीआईपी कल्चर की प्रवृति को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए गए। लाल बत्ती प्रतिबंधित करना ऐसा ही एक कदम है। इसके बावजूद राज्य सरकारें किसी व्यक्ति को पुलिस सुरक्षा देने के लिए अपने नियम बना लेती है। जिन लोगों को पुलिस सुरक्षा मिल रही है उनमें से ज्यादातर अपनी जान को खतरा ही कारण बताते हैं।

Related posts

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का बयान कहा, चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं सीएम

Ankit Tripathi

G-7 देशों के बीच ऐतिहासिक करार, टेक्नोलॉजी कंपनियों पर 15% टैक्स लगाने का फैसला

pratiyush chaubey

बिहार: औरंगाबाद में कबाड़खाने में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत

Rahul