देश वायरल

सेना की वर्दी पहनने पर भाजपा नेता की खिंचाई, मनोज बोले- ‘ऐसी दस कमीजें हैं मेरे पास’

manoj tiwary सेना की वर्दी पहनने पर भाजपा नेता की खिंचाई, मनोज बोले- 'ऐसी दस कमीजें हैं मेरे पास'

एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली में एक रैली में सेना की वर्दी पहनने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे प्रदेश भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने सोमवार को कहा कि यह वर्दी नहीं थी बल्कि एक कमीज थी तथा सेना का रंग पहनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी ‘दस कमीजें’ हैं और वह हर सुबह सेना की कमीज पहनकर सैर के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही एक रैली निकालेंगे जिसमें सभी प्रतिभागी वर्दी पहनेंगे। तिवारी की अपनी उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय सीट में शनिवार को भाजपा की बाइक रैली में सेना की तरह की कमीज पहनने को लेकर आलोचना की जा रही है।

भाजपा नेता ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘मेरे लिए सेना के रंग के कपड़े पहनना गर्व की बात है। जब भी मैं खुश होता हूं या किसी बहादुर व्यक्ति को सम्मान देना होता है तो मैं ऐसे कपड़े पहनता हूं।’ सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने तिवारी की आलोचना करते हुए उन पर सेना की वर्दी पहनकर वोट मांगने का आरोप लगाया। तिवारी ने कहा कि वह स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर अर्द्धसैन्य और सेना की शाखाओं में गए थे जहां उन्हें टोपियां और ऐसी चीजें उपहार में दी गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने बताया कि सेना की वर्दी पहनकर तिवारी ने आईपीसी की धारा 171 के तहत एक अपराध किया है।

Related posts

पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर…”ये कहती है आधी दुनिया”

shipra saxena

मुस्लिमों ने टिकट को लेकर कांग्रेस को बैनर में दी चेतावनी

Rani Naqvi

जमीनी विवाद के चलते भाई ने बहन को जलाया मौत

Rani Naqvi