featured यूपी राज्य

सपा-बसपा गठबंधन में आरएलडी शामिल,पश्चिम यूपी में सीटों को लेकर फार्मूला तय

अखिलेश यादव और जयंत सिंह. सपा-बसपा गठबंधन में आरएलडी शामिल,पश्चिम यूपी में सीटों को लेकर फार्मूला तय

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल हो गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए तीन दलों ने एक जुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

 

अखिलेश यादव और जयंत सिंह. सपा-बसपा गठबंधन में आरएलडी शामिल,पश्चिम यूपी में सीटों को लेकर फार्मूला तय

इसे भी पढ़ें-समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर में दर्ज FIR

गौरतलब है कि तीनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर भी सहमति बन गई है। बीते रोज  आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत सिंह ने अखिलेश यादव के साथ बैठक की थी। जिसके बाद आरएलडी को सूबे की तीन सीटें दी गई हैं और पार्टी का एक उम्मीदवार सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक पश्चिम यूपी की लोकसभा सीटों को लेकर तीनों दलों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम यूपी की 22 लोकसभा सीटों में से ज्यादातर सीटें बहुजन समाज पार्टी को मिली हैं। यानी कि बसपा पश्चिम की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं सपा 8 सीटों पर और 3 सीटों पर आरएलडी चुनाव लड़ेगी। प्रदेश की 56 सीटों कुछ भी साफ कह पाना अभी मुश्किल है।

पश्चिम उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव बसपा

नोएडा, गाजियाबाद , मेरठ-हापुड़, बुलंदशहर, आगरा, फतेहपुर सिकरी, सहारनपुर, अमरोहा, बिजनौर ,नगीना,
बिजनौर

पश्चिम उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा

हथरस, कैराना, मुरादाबाद, संभल, रामपुर ,फिरोजाबाद , मैनपुरी, एटा

पश्चिम उत्तर प्रदेश की 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आरएलडी

बागपत, मुजफ्फरनगर, मथुरा

आपको बता दें कि बीते रोज यानी कि बुधवार को आरएलडी के उपाध्यक्ष  जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद जयंत चौधरी ने सीटों पर कुछ न कहते हुए भी संकेत दिया था कि सीटों पर एक तरह से सहमति बन गई है। उन्होंने कहा था कि सपा अध्यक्ष के साथ उनकी बातचीत अच्छा रही है।  हमें इसकी सफलता मिलेगी। पहले चरण की बातचीत को हमने आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ और मोदी सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ गठबंधन पूरे देश में खड़ा होगा।

Related posts

दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन, 20 से ज्यादा गांव को घेरा

kumari ashu

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने नरेंद्र मोदी औरंगजेब की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की

mahesh yadav

Lucknow: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सिविल अस्पताल में विशेष कार्यक्रम, सीएम होंगे उपस्थित

Aditya Mishra