यूपी

वाराणसी: मणिकर्णिका घाट डूबा, गलियों में अंतिम संस्कार

Varanasi वाराणसी: मणिकर्णिका घाट डूबा, गलियों में अंतिम संस्कार

लखनऊ। वाराणासी का मशहूर मणिकर्णिका घाट बाढ़ के पानी में डूब गया है, जिसके कारण यहां अंतिम संस्कार अचानक बंद करना पड़ा है। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गंगा के उफान पर होने के कारण हरिश्चंद्र घाट भी डूब गया है। इन घाटों के डूबने के कारण अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो गई है, क्योंकि राज्यभर से और अन्य जगहों से भी लोग मृतकों का अंतिम संस्कार करने के लिए इन्हीं घाटों पर आते हैं।

Varanasi

मणिकर्णिका घाट वाराणासी के सबसे प्राचीन घाटों में से एक है और माना जाता है कि यहां चिताएं निरंतर जलती रहती हैं। घाट के डूबने के कारण अब इसके नजदीक तंग गलियों में चिताएं जलाई जा रही हैं। हरिशचंद्र घाट पर स्थित विद्युत शवदाह गृह के परिसर में पानी भरने के कारण जिला प्रशासन ने शुक्रवार को इसे बंद कर दिया।

वाराणासी की कई कॉलोनियों में बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। जिला प्रशासन ने राहत कार्य के लिए सरैयां, ढेलवारिया और नगवां में पांच राहत शिविर खोले हैं। जिला कलेक्टर विजय करण आनंद के नेतृत्व में अधिकारियों की एक दल ने जिले के कई इलाकों का शनिवार सुबह जायजा लिया।

Related posts

पूर्व सीएम कल्याण सिंह की हालत नाजुक, लोहिया से पीजीआई रेफर

sushil kumar

उत्तर प्रदेश की जनता से केजरीवाल की अपील, एक बार मौका दे, सारी पार्टियां यूपी से हो जाएंगी साफ

Rahul

मुनव्वर राणा के समर्थन में उतरी कांग्रेस, प्रवक्ता ने कही ये बात

Shailendra Singh