featured देश

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर फिर दिया विवादित बयान, कहा- कमांडर इन चीफ

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर फिर दिया विवादित बयान, कहा- कमांडर इन चीफ

नई दिल्ली:राफेल विमान को लेकर मोदी सरकार और कांग्रेस आमने-सामने है। पिछले कुछ दिनों से दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ​लेकर विवादित बयान दिया है।

pm modi rahul gandhi राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर फिर दिया विवादित बयान, कहा- कमांडर इन चीफ

ये भी पढें:

 

राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर केंद्रीय सतर्कता आयोग से मिलेगा कांग्रेस
सेक्स सीडी कांड मामले में छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को सीबीआई ने भेजा नोटिस

राहुल गांधी ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए उन्हे कमांडर इन चीफ कहा। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया हो। वह इससे पहले भी मोदी को चोर बोल चुके हैं।

 

कांग्रेस राफेल विमान सौदे को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है और इसी वजह से दोनों पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इससे पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री को सामने आकर जवाब देना चाहिए वर्ना देश की जनता के दिमाग में घुस गया है कि देश का चौकीदार चोर है।

 

गौरतलब है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का बयान आने के बाद भी राहुल ने मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि ओलांद ने राफेल सौदे के संदर्भ में पीएम को ‘चोर’ कहा है, इसका उन्हें जवाब देना चाहिए। उन्होंने पीएम से पूछा कि वह स्पष्ट बताएं कि ओलांद ने जो कहा, वह सच है या नहीं।

 

ये भी पढें:

 

मोहन भागवत का राजस्थान दौरा बीजेपी को हो सकता है फायदा, तो उठाना पड़ सकता है कांग्रेस को नुकसान
भुवनेश्वर पहुंचकर पीएम मोदी ने किया कांग्रेस पर वार कहा- सिर्फ वादे हुए काम नहीं

 

By: Ritu Raj

Related posts

21 सितंबर से रेलवे चलायेगा 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, 19 से बुक हो सकेगा रिजर्वेशन

Trinath Mishra

भारत-चीन सीमा विवाद पर दोनों देशों के बीच हुई कमांडर स्तर की मीटिंग, चीनी सेना कर रही युद्धाभ्यास

Rani Naqvi

कोरोना में हो गए है बेरोजगार, फिर भी IT Return भरना है जरुरी

Pritu Raj