featured बिज़नेस

भारत में लॉन्च हुआ नोकिया 3310 जानिए क्या है इस फोन की खूबियां

nokia भारत में लॉन्च हुआ नोकिया 3310 जानिए क्या है इस फोन की खूबियां

नई दिल्ली। लंबे समय से मार्केट से बाहर चल रही नोकिया ने एक धामकेदार वापसी करते हुए अपना नया फोन नोकिया 3310 लॉन्च कर दिया है। नोकिया ब्रैंड का लाइसेंस रखने वाली कंपनी HMD Global ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि Nokia 3310 (2017) की कीमत कंपनी ने 3310 रुपये रखी है।

nokia भारत में लॉन्च हुआ नोकिया 3310 जानिए क्या है इस फोन की खूबियां

कलरफुल डिस्प्ले में है ये फोन

वैसे तो नोकिया का ये फोन पहले की अपेक्षा कई नए फीचर्स लिए हुए है जिसमें 2.4 इंच की स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसका डिस्प्ले ब्लैक एंड व्वाइट के बदले कलरफुल किया गया है। हालांकि ये फोन बाजार में ग्राहकों के लिए 2017 की दूसरी तिमाही यानि कि जून में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही अब फोन को चार्ज करने के लिए पतली या मोटी पिन से छुटकारा दिलाते हुए यूएसबी से चार्ज करने की सुविधा दी गई है।

अब ऐसा है आपका नया फोन नोकिया 3310:-

कीमत – 3, 500 रुपये

डिस्प्ले – 2.4 इंच

कैमरा – 2 मैगापिक्सल

मेमोरी – 16 जीबी इंटरनल, 32 जीबी की एक्सटरनल सुविधा

कनेक्टिविटी – 2जी, ब्लूटूथ, यूएसबी सुविधा

बैटरी – 1200 एमएएच

रंग- 4 रंग में उपलब्ध, नारंगी, पीला, नीला और ग्रे

17 साल पुराना है फोन

नोकिया ने अपने इस फोन को 17 साल बाद दोबारा नए फीचर्स के साथ लेकर आई है। जिसकी कीमत मात्र 3500 रुपये है। इस फोन में कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक साथ चार रंगों में बाजार में उतारेगी जिसमें नीला, पीला, नारंगी, और ग्रे रंग शामिल है हालांकि सभी फोन को सफेद रंग का इस्तेमाल जरुर किया गया है।

 

Related posts

स्कूल की फीस बढ़ोत्तरी पर गुजरात सरकार का कदम, अन्य राज्यों के लिए बना सीख

Srishti vishwakarma

टैक्टर रैली: हिंसा के बाद बैकफुट पर आए किसान नेता ने मांगी माफी, बोले- हम शर्मिंदा

Aman Sharma

व्यक्ति के लिए कितनी शुभ होती है शरद पूर्णिमा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

Trinath Mishra