featured राजस्थान

भाजपा नेता रामदास अग्रवाल का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

Ramdas भाजपा नेता रामदास अग्रवाल का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष रामदास अग्रवाल का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। अग्रवाल पिछले एक साल से बीमार चल रहे थे। अग्रवाल राज्यसभा सदस्य रहने के साथ ही राजस्थान में दो बार पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, दो बार कोषाध्यक्ष और कई राज्यों के प्रभारी भी रहे।

Ramdas भाजपा नेता रामदास अग्रवाल का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को भाजपा के पूर्व सांसद रामदास अग्रवाल के निधन पर शोक जताया है।
उपराष्ट्रपति ने गुरूवार को अपने शोक संदेश में कहा कि तीन बार राज्यसभा सांसद रहे अग्रवाल एक निष्ठावान नेता और सक्रिय सांसद थे। मैं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

वहीं प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर जारी अपने शोक संदेश में कहा रामदास अग्रवाल का निधन दुखद है। राजस्थान में भाजपा को खड़ा करने में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

Related posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेत्री जूही चावला की याचिका की खारिज, लगाया इतने लाख का जुर्माना

Shailendra Singh

दार्जिलिंग: हिंसक प्रदर्शन के बाद हालात तनावपूर्ण, फंसे कई सैलानी

Pradeep sharma

दोनों बेटियों शजा जोया के बाद शाहरूख के दोस्त और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रोड्यूसर करीम मोरानी का हुआ कोरोना 

Rani Naqvi