यूपी

बृज में होली की धूमः शुरु हुआ पारंपरिक होली रसिया गायन

matura बृज में होली की धूमः शुरु हुआ पारंपरिक होली रसिया गायन

मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा के प्रसिद्ध श्री द्वारिकाधीश मंदिर में होली रसिया गायन शुरू हो गया है भगवान द्वारिकाधीश को होली के गीत यानी रसिया बरसाने जाने के लिए भक्तो के द्वारा सुनाये जाते है। वैसे तो ब्रज में होली का आगाज बसंत पंचमी के दिन से ही शरू हो जाता है इसी क्रम में अब बृज मंडल के प्रसिद्द द्वारिकाधीश मंदिर में होली रसिया गायन शुरू हो चुका है। श्रद्धालु भी होली रसिया गायन पर होली की मस्ती में डूब रहे है।

matura बृज में होली की धूमः शुरु हुआ पारंपरिक होली रसिया गायन

होली का ढांडा गढ़ने से बृज में होली की शुरूआत मानी जाती है इसी के साथ बृज के मंदिरों में होली के रसिया गायन शुरु हो जाते है। मान्यता है की द्वारिकाधीश मंदिर में भगवान कृष्णा का बाल स्वरूप है यही कारण है भगवान को होली का आभास कराने के लिए यहाँ भगवान को राग भोग के बाद रसिया सुना कर होली के लिए तैयार किया जाता है। इस गायन को परंपरागत तौर से गाया जाता है पहले भगवान के चरणों में गुलाल का तिलक लगाया जाता है और फिर शुरू होता है रसिया गायन। इस गायन में चतुर्वेदी समाज के लोग ढोल नगाड़े झांज मजीरा बजा कर इस गायन की शुरुआत करते है। यह गायन भगवान को होली के दिन तक सुनाया जाता है जिसे सुनकर भगवान के भक्त मस्ती में झूम उठते है।

Related posts

दहेज लोभियों ने ली विवाहिता की जान :हरदोई

Arun Prakash

चाचा-भतीजे की लड़ाई मुलायम की लिखी कहानी : अमर सिंह

shipra saxena

यूपी निकाय चुनाव में दावेदारी के बावजूद बीजेपी ने नहीं दिया राष्ट्रपति के परिवार को टिकट

Breaking News