featured दुनिया देश

बांग्लादेशः राजधानी में 7 दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हमला

प्रदर्शन करते बंग्लादेशी छात्र बांग्लादेशः राजधानी में 7 दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हमला

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में युवा 7 दीनें से सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।बता दें कि छात्र सड़कों को सुरक्षित बनाने की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि 7वें दिन प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हमला हुआ है। जिसकी बजह अभी तक स्पष्ट नही हो पाई है।

 

प्रदर्शन करते बंग्लादेशी छात्र बांग्लादेशः राजधानी में 7 दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हमला
प्रदर्शन करते बांग्लादेशी छात्र

शनिवार को प्रदर्शन के कर रहे युवाओं की भिड़ंत में लगभग 25 छात्रों के घायल होने की खबर मिली

मिली जानकारी के मुताबिक  शनिवार को प्रदर्शन के कर रहे युवाओं की भिड़ंत में लगभग 25 छात्रों के घायल होने की खबर मिली है।

आपको बता दें कि हमला करने वाले के बारे में अभी कुछ भी ज्ञात नहीं है।

अगर स्थानीय मीडिया की माने तो हमला सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े युवाओं द्वारा किया गया है।

मालूम हो कि प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर यातायात को रोक रहे थे।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाया किया जाए।

देर रात ईशान-जाह्नवी ने किया ऐसा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गत रविवार को एक तेज रफ़्तार बस ने एक लड़के और लड़की को रौंदा था

बताते चलें कि गत रविवार को एक तेज रफ़्तार बस ने एक लड़के और लड़की को रौंदा था।

जिसमें दोनों की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद से ही ढाका में छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया गया ।

बांग्लादेश सरकार ने देश में मोबाइल इंटरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए बैन कर दिया

हालातों को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने देश में मोबाइल इंटरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए बैन कर दिया।

सरकार ने प्रदर्शन करने वाले छात्रों से प्रदर्शन खत्म कर कक्षाओं में जाने की अपील की थी।

सरकार के एक मंत्री ने छात्रों पर दिखावा करने की बात की थी। मंत्री के बयान पर काफ़ी हंगामा हुआ था।

हलांकि मंत्री ने बाद में अपने बयान पर माफी मांगी थी।

पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और रबर की गोलियों का प्रयोग किया था

खबर है कि शनिवार को पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और रबर की गोलियों का प्रयोग किया था।

लेकिन पुलिस इन आरोपों से पल्ला झाड़ रही है।

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर अब्दुस शब्बीर के जरिए बताया

कि प्रदर्शन के में घायल लोगों की संख्या काफ़ी अधिक है। 100 लोगों के घायल होने की बात की जा रही है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Operation Blue Star: श्री हरमंदिर साहिब में आयोजित कार्यक्रम में लगे अलगाववादी नारे, जरनैल भिंडरावाले के पकड़े पोस्टर

Rahul

जब दिल्ली हवाई अड्डे पर शख्स बोला मैं हूं ‘ISI एजेंट, भारत में रहना चाहता हूं’

Nitin Gupta

विशाखापट्टनम में गैस लीक होने की घटना पर पाकिस्तान क्रिकेटर का पत्नी ने दिया रिएक्शन, जाने क्या कहा

Shubham Gupta