देश featured दुनिया

थाईलैंड: रेस्क्यू ऑपरेशन में भारत का अहम योगदान, पीएम ने अदा किया शुक्रिया

06 69 थाईलैंड: रेस्क्यू ऑपरेशन में भारत का अहम योगदान, पीएम ने अदा किया शुक्रिया

नई दिल्ली। 18 दिनों से थाईलैंड  की थैम लुआंग गुफा  में फंसे जूनियर फुटबाल टीम के बच्चे और उनके कोच सहित 13 लोगों को सुरक्षित बाहन निकाल लिया गया है। जिसमे भारत की अहम भूमिका रही जिसके लिए थाईलैंड के प्रधानमंत्री  की ओर से भारत का शुक्रिया अदा किया गया है। बता दें कि 18 दिनों से फुटबाल टीम के 12 बच्चें उनके कोच संग थाईलैंड की इस गुफा में फंसे हुए थे जिन्हें तीन दिन से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन  के तहत बाहर निकाला गया है।

थाईलैंड: रेस्क्यू ऑपरेशन में भारत का अहम योगदान, पीएम ने अदा किया शुक्रिया

गुफा में फंसे थाईलैंड के बच्चों को निकालने के लिएल, रेस्क्यू टीम की ने लगाई अपनी जान

बता दें कि ये रेस्क्यू ऑपरेशन भारत के बिना संभव नहीं था जिसके लिए थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयूत चैन ओचा  ने कहा कि हम भारतीयों के प्रति आभारी हैं। आपको बता दें कि थामलुआम गुफा  में अंडर-16 फुटबॉल टीम के खिलाड़ी और उनके कोच फंसे हुए थे जिसे निकालने के थाईलैंड की ओर से भारत से मदद मांगी गई थी।

थाईलैंड ऑपरेशन: गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके एक कोच को सुरक्षित निकाल लिया गया

इसके बाद भारत से हैवी केबीएस फ्लडपंप  भेजा गया, जिससे गुफा में पानी का स्तर कम किया गया इसके बाद रविवार से बच्चों को निकालने में गोताखोरों और बचाव दल ने अपना रेस्क्यू ऑपरेशन  शुरू किया जिसे सफलता मिली और बच्चों और उनको कोच को बाहर निकाल लिया गया।

 थाईलैंड के गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,6 बच्चे गुफा से बाहर आए सुरक्षित

Related posts

Asian Games 2018: अपूर्वी-रवि की जोड़ी ने किया कमाल, मिक्स्ड टीम फाइनल के लिए किया क्वालिफाई

mahesh yadav

इस कारण भिड़ गए त्रिलोकपुरी इलाके के दो गुट, देर रात हुई फायरिंग, एक की मौत

Shagun Kochhar

यूपी के पूर्व आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

Rani Naqvi