featured देश

जेट एयरवेज की बड़ी लापरवाही से यात्रियों की जान पर आफत,30 यात्रियों के नाक और कान से निकला खून

जेट एयरवेज की बड़ी लापरवाही से यात्रियों की जान पर आफत,30 यात्रियों के नाक और कान से निकला खून

नई दिल्ली:मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट संख्या 9W 697 को आपात स्थिति में वापस मुंबई में उतारान पड़ा है। केबिन क्रू की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। केबिन क्रू की भूल की वजह से फ्लाइट में मौजूद 166 यात्रियों की जान आफत में पड़ गई थी। दरअसल टेकऑफ के दौरान केबिन क्रू फ्लाट के अंदर का प्रेशर मेंटेन रखने वाला स्विच दबाना भूल गया। इस वजह से फ्लाइट के अंदर दबाव अनियंत्रित हो गया और करीब 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा। फ्लाइट के अंदर मौजूद सभी ऑक्सीजन मास्क नीचे आ गए।

 

jet airways जेट एयरवेज की बड़ी लापरवाही से यात्रियों की जान पर आफत,30 यात्रियों के नाक और कान से निकला खून

 

ये भी पढें:

 

मैंच से पहले सानिया मिर्जा ने ट्रोलर्स को दिया जवाब कहा, प्रेग्नेंट को तो बख्श दो
उत्तर प्रदेशः दिल्ली रेलवे बोर्ड का फर्जी अधिकारी बताने वाला गिरफ्तार हुआ

 

जेट एयरवेज की फ्लाइट ने आज सुबह तय समय से तीन मिनट पहले 5 बजकर 52 मिनट पर उड़ान भरी। बीच रास्ते पर 6 बजकर 12 मिनट पर यूटर्न लिया और 7 बजकर 24 मिनट पर वापस इमरजेंसी लैंडिग की। एयरपोर्ट पर पहले से ही एंबुलेंस मौजूद थी, बीमार यात्रियों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

इस मामले में डीजीसीए ने बताया कि एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी है। जेट एयरवेज ने पूरे मामले पर बयान जारी कर खेद जताया है। जेट एयरवेज की ओर से बताया गया जांच पूरी होने तक पूरे क्रू को ऑफ ड्यूटी कर दिया गया है।

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली महिला आयोग ने 50 साल की महिला को भाईयों की कैद से छुड़ाया, दो साल से थी कैद
गाजियाबाद में पेट्रोल-डीजल दिल्‍ली से सस्ता, नोएडा में भी राहत

 

By: Ritu Raj

Related posts

नईम खान-बिट्टा कराटे समेत अलगाववादियों के 21 ठिकानों पर NIA के छापे

Srishti vishwakarma

नेपाल: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, भंडारी प्रबल दावेदार

Vijay Shrer

पाक ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, कई गाड़ियों को पहुंचा नुकसान

Pradeep sharma