featured Uncategorized बिहार

कल देर रात तटबंध  टूटा, खेतों में तेजी से पानी फैलाव, मरम्मत एवं बचाव जारी

sardar sarovar dam.png 2 कल देर रात तटबंध  टूटा, खेतों में तेजी से पानी फैलाव, मरम्मत एवं बचाव जारी

भागलपुर | बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया के बिहपुर में कहारपुर से दक्षिण दयालपुर के पास कोसी का बगजान तटबंध कटाव के चपेट में आकर टूट गया। तटबंध टूटने से खेतों में तेजी से पानी फैलने लगा है।

 

देर रात तटबंध टूटने के बाद नवगछिया एसडीओ अखिलेख कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहार बीडीओ सतीश कुमार मौके पर जल संसाधन विभाग की टीम के साथ पहुंचे एवं टूटे हुए तटबंध के मरम्मति के साथ बचाव के काम को लगा दियें है।

 

बांध से पानी के बहाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। बिहपुर प्रखंड के खरीक प्रखंड की सीमा को जोड़ने वाली कहारपुर गांव के दक्षिण की तरफ दयालपुर गांव के पास बगजान बांध कोसी के कटाव के कारण 20 मीटर की लंबाई में टूट गया। फलस्वरूप तेजी से खेतों में पानी का फैलाव शुरू हो गया। यह बांध कोसी की तबाही से बिहपुर और खरीक प्रखण्ड को बचाता है।

 

सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी रात में ही मौके पर पहुँच कर युद्धस्तर से काम शुरू कराया। जल सन्साधन विभाग की टीम मौके पर कैम्प कर रही है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से लगातार तटबंध में कटाव हो रहा था और आज दोपहर तेजी से कटाव के कारण आधे हिस्सों में दरार आ गया। बावजूद इसके जल संसाधन विभाग की टीम ने समय रहते मरम्मति का काम शुरू नहीं कराया। फलस्वरूप कटाव के चपेट मे बांध आ गया। कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण कोसी के कई इलाकों में तेजी से कटाव कर रही है और इसी का परिणाम है कि बगजान बांध भी उसके चपेट में आ गया।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध टूटने से यह पानी खरीक, नवगछिया के इलाकों में प्रवेश करने लगा है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। साथ ही कई घरों में भी पानी जा घुसा है।

 

मौके पर मौजूद नवगछिया एसडीओ अखिलेख कुमार ने जल संसाधन विभाग के टीम को युद्धस्तर पर मरम्मति का निर्देश दिया है। ग्रामीण सोनू, नीरज और अंजनी कश्यप ने बताया कि बगजान बांध बिहपुर खरीक समेत नवगछिया के बड़े इलाके को कोसी के प्रलय सें बचाता है। हालांकि अभी कोसी के जलस्तर में कमी रहने के कारण इलाके के लोगों को थोड़ी राहत है।

 

 

Related posts

लखनऊ में ज्‍वैलर्स की दुकानों को निशाना बनाने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Shailendra Singh

कटरा में महिला श्रद्धालु कोरोना पाज़ीटिव…

Rozy Ali

दैनिक राशिफल: जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Aditya Mishra