देश

ऐसे हटेगी बीजेपी-2019 के लिए कांग्रेस का ‘मास्टर प्लान’

rahul gandhi master plan ऐसे हटेगी बीजेपी-2019 के लिए कांग्रेस का 'मास्टर प्लान'

नई दिल्ली। 2019 में आने वाले लोकसभा चुनाव  को लेकर पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा नजर आ रहा है जिसका लक्ष्य सिर्फ एक हैं कि पीएम मोदी  को हटाना। कांग्रेस सूत्रों ने साफ कहा है कि फिलहाल ध्येय बीजेपी सरकार को हटाना है और सभी विपक्षी दल इस पर साथ हैं। जब जीत जाएंगे तभी पीएम चुनने की बात आएगी।

2019 के लिए कांग्रेस का 'मास्टर प्लान
2019 के लिए कांग्रेस का ‘मास्टर प्लान

कांग्रेस 2019 में जीत के लिए भी आश्वस्त

अगर 2019 में विपक्ष चुनाव जीतता है तो क्या कांग्रेस को मायावती या ममता पीएम पर स्वीकार होगी। इस पर कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि जो पीएम आरएसएस का न हो वो स्वीकार है और ये दोनों निश्चित रूप से आरएसएस के नहीं हैं। कांग्रेस 2019  में जीत के लिए भी आश्वस्त है। उसका साफ मानना है कि उत्तर प्रदेश-बिहार के रास्ते ही सरकार बनती है और वहां गठबंधन की तस्वीर साफ है।

अगर 270 से कम सीटें आती हैं तो बीजेपी के अंदर ही नरेंद्र मोदी पीएम के तौर पर स्वीकार्य नहीं होंगे। बीजेपी के अपने सहयोगी जैसे शिवसेना और टीडीपी छिटक गए हैं। फिर ये बीजेपी से सीधी लड़ाई है। आरएसएस के लिए ज़रा भी जगह नहीं छोड़ी जाएगी।

राहुल पीएम मोदी को गले लगाते रहेंगे

राहुल गांधी  के संसद में पीएम मोदी को गले लगाने के मसले पर कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि 3-4 महीने पहले एक भाषण में नरेंद्र मोदी ने उनके परिवार के हर सदस्य को निशाना बनाया। उसी का जवाब राहुल ने पीएम को गले लगाकर दिया। पूरी दुनिया के लोगों को जब पीएम मोदी  गले लगाते हैं तो राहुल के मोदी को गले लगाने पर इतना शोर क्यों। आगे भी राहुल पीएम मोदी को गले लगाते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:-

राहुल गांधी की जादू की झप्पी से खुश हुए बाबा रामदेव कहा, अच्छी शुरुआत है 

राहुल गांधी ने किसानों, राफेल डील, नोटबंदी पर मोदी सरकार को जमकर घेरा

अविश्वास प्रस्ताव:- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के धारधार सवालों का पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

Related posts

मुजफ्फरनगर दंगा: कोर्ट ने 7 आरोपियों को आजीवन कारावास और दो-दो लाख के जुर्माने की सजा सुनाई

Rani Naqvi

Ruk Jana Nahi Yojana के तहत परिक्षा परिणाम जारी

Trinath Mishra

एमपी: अमित शाह का भांजा बनकर विधायक को ठगने वाला गिरफ्तार

bharatkhabar