दुनिया

आतंक पर नकेल: अमेरिका ने आतंकवादी संगठनों की राशि रोकी

Background of Religious Extremism And Terrorism fiasco in Pakistan 1162014 आतंक पर नकेल: अमेरिका ने आतंकवादी संगठनों की राशि रोकी

वॉशिंगटन। अमेरिका ने आतंकवाद पर नकेल कसने की कोशिश के तहत पाकिस्तान स्थित गुटों समेत कई सूचीबद्ध आतंकवादी संगठनों की पिछले साल तक चार करोड़ 46 लाख डॉलर से अधिक राशि रोक दी। अमेरिकी वित्त मंत्रालय द्वारा जारी सालाना रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने लश्कर ए तैयबा की चार लाख डॉलर और जैश-ए-मोहम्मद की 1,725 डॉलर की राशि बाधित की। मंत्रालय का विदेशी सम्पत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों और आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों की पूंजी के खिलाफ प्रतिबंध लगाता है।
संघीय निकाय अमेरिका की विदेश नीति एवं राष्ट्रीय सुरक्षा लक्ष्यों के आधार पर आर्थिक एवं व्यापार प्रतिबंध लगाने के अपने लक्ष्य के तहत इस तरह की कार्रवाई करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने सूचीबद्ध आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों की 2018 तक चार करोड़ 61 लाख डॉलर से अधिक राशि बाधित की है जबकि 2017 में चार करोड़ 36 लाख डॉलर बाधित किए गए थे। धन राशि रोके जाने वाले आतंकी संगठनों की इस सूची में हक्कानी नेटवर्क (3,626 डॉलर), हरकत उल मुजाहिदीन (11,988 डॉलर), और हिजबुल मुजाहिदीन (2,287 डॉलर) शामिल हैं।

Related posts

नेपाल यात्रा पर सुषमा, नेपाल के पूर्व पीएम प्रचंड से की मुलाकात

Breaking News

ट्रंप ने अलीबाबा के संस्थापक जैक मा से की मुलाकात

Anuradha Singh

सेना के ऑपरेशन में 1 आतंकी ढेर, 2 फरार

Pradeep sharma