देश यूपी राज्य

आईपीएस जसवीर सिंह सस्पेंड…कभी योगी के खिलाफ लगाई थी रासुका

PicsArt 02 19 02.12.30 आईपीएस जसवीर सिंह सस्पेंड...कभी योगी के खिलाफ लगाई थी रासुका

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी जसवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है.आपको बता दे ये 1992 बैच के अधिकारी है. जानकारी और सूत्रों के मुताबिक 30 जनवरी को हफिंगटन पोस्ट को दिए गए विवादित इंटरव्यू के चलते एडीजी पर सस्पेंशन की ये बढ़ी कार्रवाई की गई है. बता दें 2002 में महराजगंज में एसपी रहते जसवीर सिंह ने सीएम योगी पर रासुका के तहत कार्रवाई की थी. वहीं सीएम योगी पर रासुका लगाने के दूसरे दिन जसवीर सिंह का तबादला फूड सेल में हो गया था. वर्तमान में जसवीर सिंह लखनऊ में एडीजी रूल्स मैनुअल के पद पर तैनात हैं.

दरअसल बीते दिनों हफिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में जसवीर सिंह ने कहा था कि मैं एक आईपीएस अफसर हूं, इसलिए अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता. आपको बता दे की यूपी कैडर में तैनात जसवीर सिंह लेकिन वर्ष 1997 में तब सुर्खियों में आए, जसवीर सिंह जब पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ नियुक्त हुए, और कुंडा के विधायक राजा भैया पर उन्होंने शिकंजा कसा. इस घटना से जनता तो खुश हुई, लेकिन सियासी लोगों का हुक्का पानी बंद होने लगा.यहीं कारण है कि कुछ दिनों के भीतर ही जसवीर सिंह को प्रतापगढ़ से हटा दिया गया. लेकिन इस सब के बाद भी जसवीर सिंह की भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग और तेज हो गई. इससे पहले आईपीएस जसवीर सिंह के कहा, ‘देश सर्वोपरि है.’ राष्ट्र कार्य सर्वोपरि है. इसके लिए किसी प्रकार का बलिदान देने के लिए अधिकारियों को तत्पर रहना चाहिए.

Related posts

सपा और बीएसपी प्रत्याशी के बेटों में झड़प के दौरान चली गोलियां

shipra saxena

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में दो ट्रक के आपस में भिड़ने से लगी आग

Rani Naqvi