दुनिया Breaking News

आईएस ने भाग रहे 3000 इराकियों को बंदी बनाया

ISIS आईएस ने भाग रहे 3000 इराकियों को बंदी बनाया

जेनेवा। आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने उत्तरी इराक में भाग रहे हजारों नागरिकों को बंदी बना लिया है। संयुक्त राष्ट्र ने यह घोषणा शुक्रवार को की। संयुक्त राष्ट्र के हवाले से समाचार एजेंसी एफे ने कहा है कि इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि देश के भीतर विस्थापित करीब 3000 इराकियों को गुरुवार को तब बंदी बना लिया गया, जब उन लोगों ने आईएस के कब्जे वाले जिले अल-हाविजा के गांवों से भागने की कोशिश की।

ISIS

अल-हाविजा के उत्तर पूर्व में 66 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुर्द शासित शहर का उल्लेख करते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता विलियम स्पिंडलर ने कहा, “वे लोग किर्कुक भागने की कोशिश कर रहे थे।”

गत 20 और 21 जुलाई के बीच अल-हाविजा इलाके में हुई भीषण हवाई बमबारी में बड़े पैमाने पर लोग विस्थापित हो गए। हिंसा के कारण तीस लाख से अधिक इराकी विस्थापित हो गए हैं और करीब 220,000 लोग विदेशों में शरण मांग रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के आकलन के अनुसार, इस साल के अंत तक करीब 1.1 करोड़ इराकियों को मानवीय सहायता की जरूरत होगी।

Related posts

महंत पर लगा छेड़खानी का आरोप, मामला दर्ज

Pradeep sharma

साक्षी महाराज को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस ने मामला किया दर्ज

shipra saxena

मुलायम सिंह यादव से जाकर बात करुंगा: शिवपाल यादव

shipra saxena