December 5, 2023 3:06 pm
लाइफस्टाइल

शादी से पहले कपल्स कर लें ये काम, जीवन हो जाएगा खुशनुमा

shadi शादी से पहले कपल्स कर लें ये काम, जीवन हो जाएगा खुशनुमा

नई दिल्ली। खरमास का समय खत्म हो गया है और अब शादी का सीजन शुरु हो गया है।शादी को लेकर लोगों में एक अजीब सी खूशी और अजीब सी बैचेनी दोनों भरी रहती है।जीवन साथी कैसा होगा, क्या उससे प्यार मिलेगा या जिंदगी कैसे बितेगी?

 

shadi शादी से पहले कपल्स कर लें ये काम, जीवन हो जाएगा खुशनुमा

अपने जीवन साथी को समझने के लिए डेट पर, लंच, डिनर के लिए जाने की बजाय एक-दूसरे की हॉबी जानिए और अपनी-अपनी हॉबी के लिए एक साथ समय बिताइए। इस तरह से आपको अपने पार्टनर ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा।

कोई भी नहीं चाहेगा कि उसका पार्टनर गैर-जिम्मेदार हो। इसके लिए आप लोग अभी से आपस में कुछ जिम्मेदारियां बांट लें और देखें कि कौन किस तरह की जिम्मेदारी निभाने में कितना सक्षम है।शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा वक्त गुजारे आपके शादी के लिए अच्छा होगा।

Related posts

क्या हो सकता है पहली नजर में प्यार?

Vijay Shrer

छोटे घर में भी बना सकते हैं स्टडी रुम-आइए जाने कैसे

mohini kushwaha

sunny leoni का बोल्ड फोटोशूट, जिसे देख हो सभी हो रहें हैं हैरान

mohini kushwaha