Uncategorized

जानिए साल 2017 में कैसी रहेगी आपके ग्रहों की चाल?

rashifal 2017 जानिए साल 2017 में कैसी रहेगी आपके ग्रहों की चाल?

नई दिल्ली। आने वाला नया साल आपके लिए कैसा होगा? साल 2017 में क्या करें और क्या न करें? साल भर कैसी रहेगी ग्रहों की चाल? आपके तारे कौन सी करवट लेंगें और उनका आपकी राशियों पर क्या पड़ेगा असर? आपके इन सभी सवालों का जवाब देंगे ज्योतिषगुरु योगेश जैन।

rashifal 2017 जानिए साल 2017 में कैसी रहेगी आपके ग्रहों की चाल?

मेष राशिफल 2017

aries_4

-इस राशि के जातकों के लिए शुरुआत भले ही सामान्य रहे लेकिन अंत धामाकेदार रहने वाला है।

-कार्य-स्थल में अपने काम को लेकर आप असमंजस की स्थिति महसूस कर सकते हैं, क्योंकि इस वर्ष के प्रारंभ में शनि की अष्टम ढैय्या आपको परेशान कर सकती है।

– मानसिक और शारीरिक रूप से आप काफी ऊर्जावान रहेंगे।

-नौकरी या व्यवसाय में आप काफी व्यस्त रहेंगे व आपका यह कड़ा परिश्रम ही आपकी सफलता में सहायक होगा।

-किसी बड़े अधिकारी की मदद से आपकी नौकरी में चार चांद लगने की संभावना है।

-सैलरी में इजाफा और प्रमोशन से जुड़ा कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है।

-साल के बीच में नौकरी व व्यवसाय में सफलता पाने के विशेष योग है। जून माह के बाद से आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं।

– अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखे नहीं तो पैसों की दिक्कत हो सकती है।

– 26 जनवरी 2017 तक सोच समझकर ही कोई बड़ा निवेश करे।

-साल के बीच में आर्थिक स्थिति में विशेष सुधार देखने को मिलेगा लेकिन शेयर बाजार में सोच समझकर ही निवेश करें।

– लॉटरी व सट्टेबाजी में धन लगाने के विचार को दूर रहे तो बेहतर होगा।

– प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए समय चुनौतीपूर्ण रहेगा वर्ष का अंतिम भाग प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले जातकों के लिए अनुकूल है।

-इस साल आपको अपने पार्टनर के साथ बाहर जाने के कई अवसर मिलेंगे। जीवनसाथी को समझे और उसकी भावनाओं की कद्र करे।

– ये साल प्रेम संबधों के लिए अच्छा रहेगा। जो लोग किसी प्रेमी या प्रेमिका की तलाश में हैं, उनकी तलाश पूरी होने की सम्भावना हैं।

-जो लोग प्रेम संबंधों में हैं उन्हें किसी भी प्रकार की बहसबाजी से बचना चाहिए।

– खान-पान का ध्यान रखने की जरूरत है। गरिष्ठ भोजन या अत्यधिक मसाले युक्त भोजन करने से पेट के रोग हो सकते हैं।

-यात्राओं के दौरान और मौसम के अनुसार अपने पहनावे के प्रति गंभीर रहें, सुबह की सैर आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगी।

-मौसमी और बारिश से होने वाली बीमारियों से सतर्क रहें। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योगाभ्यास करें।

उपाय:-

– गरीब लोगों की मदद करें।

– मंगल व शनिवार के दिन हनुमान जी को गुड़-चने का भोग लगाएं

– शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।

शुभ अंक:-

आपके लिए इस वर्ष 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63 और 72 शुभ अंक हैं

शुभ रंग:-

आपके लिए लाल, नारंगी और पीला रंग शुभ हैं

शुभ दिशा:-

साल 2017 में आपके लिए पूर्व दिशा शुभ है

Related posts

The best cities in the world for nightlife and parties

bharatkhabar

बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना से 249 की मौत, 33574 नए मरीज

sushil kumar

लखनऊ: पद ग्रहण समारोह में नरेंद्र कश्यप ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना, कहा यह सब एक ही परिवार की पार्टियां

Shailendra Singh