बीसीसीआई के सचिव जय शाह कल लखनऊ में

बीसीसीआई के सचिव जय शाह कल राजधानी लखनऊ में होंगे। इस दौरान यूपीसीए के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे।इसके साथ साथ राजधानी लखनऊ में बने अंतरराष्ट्रीय अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडीयम में हालातों का जायज़ा लेंगे जिससे की एक बार फिर से ये लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जल्द ही होने की संभावना जतायी जा रही है।
कोरोना काल से उबरने के साथ साथ भारतीय क्रिकेट आने वाले दिनों में कई मैचों की मेज़बानी करने वाला है इसको लेकर कि तमाम तरह की तैयारी में बीसीसीआई के द्वारा की जा रही है।इसी कड़ी में BCCI ke सर्वोच्च अधिकारी देशभर में मैदानों का जायज़ा ले रहे हैं।जिससे कि इस वर्ष होने वाले सभी मैचों की मेज़बानी भारत बेहतर तरीक़े से कर पाए।इसी कड़ी में कोरोना काल में घरेलू क्रिकेट मैचों की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से हो गयी हैं. इसके बाद भी बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश में आईपीएल और अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन की है. इन मैचों के आयोजन के लिए बीसीसीआई के पदाधिकारी माथापच्ची कर रहे हैं. इस मामले में लखनऊ का अटल इकाना स्टेडियम भी मजबूत दावेदारी कर रहा है. यही करण है कि बीसीसीाआई के सचिव जय शाह इकाना स्टेडियम में सुविधाओं को देखने के लिए आ रहे हैं.
यूपीसीए के वार्षिक समारोह में 50 खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
यूपीसीए के वार्षिक समारोह में प्रदेश के 50 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई सचिव जय शाह इस दौरान अटल इकाना स्टेडियम में मौजूद सुविधाओं की भी परख करेंगे. आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप के कुछ मैचों के आयोजन का जिम्मा लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम को मिल सकता है.सूत्रों के अनुसार, कोरोना काल में घरेलू क्रिकेट की वापसी के साथ ही इंग्लैंड के भारत दौरे से देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की भी वापसी हो रही है. यही कारण है कि बीसीसीआई अभी से आगामी आयोजनों की संभावाना तलाशने में जुट गया है. यूपी में ही कानपुर का ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम है, लेकिन सुविधाओं के चलते अब आयोजन के लिए लखनऊ का अटल इकाना स्टेडियम पहली पसंद बनता जा रहा है.
अब तक हुए अंतराष्ट्रीय मैच पर नज़र
* पहला टेस्ट: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (27-29 नवम्बर, 2019)
* पहला वनडे: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (6 नवम्बर, 2019)
* अंतिम वनडे: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (11 नवम्बर, 2019)
* पहला टी-20 मैच: भारत बनाम वेस्टइंडीज (6 नवम्बर, 2018)
* अंतिम टी-20 मैच: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (17 नवम्बर, 2019)