गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार करेगी सरकार, आसान होगा बनारस से हरिद्वार का सफर

लखनऊ। आने वाले दिनों में बनारस से हरिद्वार तक सफर करना आसान हो जाएगा। सरकार गंगा एक्सप्रेस-वे को विस्तार देने जा रही है। इस एक्सप्रेस वे को प्रयागराज से बढ़ा कर वाराणसी और मेरठ से बढ़ा कर हरिद्वार तक करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एक्सप्रेस वे के विस्तार का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। गंगा एक्सप्रेस वे की लंबाई करीब 150 किलोमीटर तक बढ़ने की उम्मीद है ।
वाराणसी में निर्यात हब बनाने की तैयारी
वाराणसी को एक्सपोर्ट हब बनाने की योजना और आम बजट में एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट को विस्तार देने के प्राविधान को देखते हुए योगी सरकार ने गंगा एक्सप्रेस वे को विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है । ताकि कोलकाता से लेकर दिल्ली तक वाराणसी और प्रयागराज समेत प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को मजबूत किया जा सके ।
बलिया तक होगी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लंबाई
योगी सरकार की योजना निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बलिया तक ले जाने की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के विस्तार का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं,ताकि केंद्र सरकार से सहायता ली जा सके।