देश में कोरोना के केसों का आना लगातार जारी है। लगातार केसों में बढ़ौतरी हो रही है। ऐसे में अब कहीं ना कहीं कोरोना की तीसरी लहर का खतरा माना जा रहा है।
टोक्यो पैरालिंपिक: शूटिंग में मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, तो सिंहराज ने जीता सिल्वर मेडल
24 घंटे में सामने आए 42618 केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 42 हजार 618 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान 330 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 हो गई है।
लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 5 हजार 681 एक्टिव केस हैं। जबकि 3 करोड़ 21 लाख 1 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 40 हजार 225 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 67,72,11,205 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 58,85,687 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
केरल में लगातार बिगड़ रहे हालात
केरल में पिछले 24 घंटों में 29,322 नए मामले सामने आए। जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41.51 लाख से अधिक हो गए। राज्य में मरने वालों की संख्या 21,280 हो गई है। नए मामले के बाद राज्य में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41,51,455 हो गई है।
महाराष्ट्र में भी लगातार आ रहे कोरोना केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,313 नए मरीज मिले । इस दौरान 92 और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया।