featured यूपी

सपा के रजत जयंती जश्न का बायकॉट करेंगे युवा नेता

Akhilesh 7 सपा के रजत जयंती जश्न का बायकॉट करेंगे युवा नेता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने पांच नवंबर को लखनऊ में रजत जयंती समारोह मनाने का भले ही ऐलान कर दिया हो, लेकिन युवा नेताओं के बगावती तेवर कार्यक्रम की तैयारियों पर भारी पड़ता दिख रहा है। सपा सूत्रों की मानें, तो नौजवानों का एक वर्ग रजत जयंती के बहिष्कार के बहाने पार्टी से निष्कासित युवा नेताओं की वापसी का दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच सपा के नेताओं ने साफतौर पर कहा है कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वह पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं, इसलिए इसका कोई मतलब नहीं है।

akhilesh

सपा के सूत्रों की मानें, तो दो एमएलसी, एक विधायक, सफाई आयोग के अध्यक्ष समेत युवा ब्रिगेड के 33 सदस्यों ने पांच नवंबर के रजत जयंती समारोह से दूर रहने का ऐलान कर संग्राम को नया मोड़ दिया है। इन लोगों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में भरोसा जताया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थकों में शुमार युवा ब्रिगेड के दो विधान परिषद सदस्य (एमएलसी), एक विधायक समेत 33 युवकों ने पार्टी के सैन्य प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल सत्यवीर यादव के नेतृत्व में जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट परिसर में बैठक कर पार्टी के रजत जयंती समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

रजत जयंती में हिस्सा नहीं लेने को लेकर विरोधियों की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया। बयान में कहा गया है कि कार्यकर्ताओं ने विपक्ष में रहते हुए बसपा सरकार के अन्याय के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय रूप से भागीदारी की थी। यह अत्यंत दुखद है कि सुनील यादव साजन, आनंद भदौरिया, अरविंद प्रताप यादव, संजय लाठर (चारों एमएलसी), बृजेश यादव, मो़ एबाद, गौरव दूबे और दिग्विजय सिंह को झूठी शिकायतों पर सपा से निष्कासित कर दिया गया।

बयान में इस बात का साफतौर पर उल्लेख किया गया है कि अनुशासनहीन बताकर युवाओं के संघर्षमय जीवन पर जो दाग लगाया गया है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। युवा साथियों के निष्कासन के विरोध में वे पांच नवंबर को सपा के रजत जयंती समारोह में शामिल नहीं होंगे। इस पूरे विवाद पर सपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.अशोक वाजपेयी ने कहा कि जिन लोगों ने सपा के रजत जयंती समारोह में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान किया है, उनमें से अधिकतर पार्टी से निष्कासित हैं। ऐसे लोगों की घोषणा का कोई अर्थ नहीं है। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता, नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी एकजुट हैं। रजत जयंती समारोह एतिहासिक होगा।

उल्लेखनीय है कि पांच नवंबर को सपा के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसी अवसर पर पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रजत जयंती समारोह बनाने का फैसला किया है। इस कार्यक्रम का संयोजक भी कैबिनेट मंत्री व मुलायम के करीबी गायत्री प्रजापति को बनाया गया है, जबकि एक मंत्री नारद राय उनके सहयोगी के तौर पर काम करेंगे।

Related posts

बाहर गया पूरा परिवार तो अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ खंगाला पूरा घर, चुराए जेवरात और नकदी

Trinath Mishra

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 238 अंक उछला, निफ्टी में बढ़त

Rahul

T20 World Cup 2022: पहले सेमीफाइनल में कल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला, जानें कब और कहां देखे मैच

Rahul