featured यूपी

…और जब अचानक थाने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

yogi 5 ...और जब अचानक थाने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। कार्यकाल के पहले दिन से ही एक्शन में दिख रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अचानक हजरतगंज थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। योगी के थाने पहुंचते ही वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों और तमाम लोगों में हड़कंप मच गया। मिल रही जानकारी के मुताबिक योगी ने हजरतगंज थाने में प्रभारी से बातचीत की। बातचीत के दौरान योगी ने मालखाने, हवालात, आपराधिक रजिस्टर को देखा।

yogi 5 ...और जब अचानक थाने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

इसके बाद सीएम एसपी पश्चिम के दफ्तर, साइबर सेल, क्राइम ब्रांच कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर कानून का राज्य हो इसके लिए यह निरीक्षण किया गया है और आगे भी इस तरह के निरीक्षण होते रहेंगे। प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक ग्राफ के बारे में बोलते हुए योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज्य होगा। किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अपराध करने वाला कोई भी उसे कतई बख्शा नहीं जायेगा।

वहीं डीजीपी जावेद अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने थाने एसपी, साइबर सेल व क्राइम ब्रांच का निरीक्षण किया है और उन्होंने अहम जानकारी ली है। गौरतलब है कि योगी के सीएम पोस्ट संभालने के बाद से अब तक 100 से ज्यादा पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है।

ये भी पढ़ेंः 

पुलिस थानों के बाद प्रदेश के स्कूलों में पहुंचा सीएम योगी का फरमान

Related posts

UP News: कानपुर में गंगा नदी में नहाने के दौरान 6 लोग डूबे, 1 की मौत. 5 लापता

Rahul

इलेक्शन कमीशन बन गया है धृतराष्ट्र : अरविंद केजरीवाल

shipra saxena

लखन की लाड़ली की शादी में राम जरुर जाएगा।

mohini kushwaha