दुनिया

इटली में नकाब हटाने से इनकार करनेवाली महिला पर 30,000 यूरो का जुर्माना

Muslim इटली में नकाब हटाने से इनकार करनेवाली महिला पर 30,000 यूरो का जुर्माना

रोम। इटली में सैन विटो अल तगलियामेंटो में अल्बानियाई मूल की एक मुस्लिम महिला के नकाब हटाने से इनकार करने पर उसके खिलाफ 30,000 यूरो का जुर्माना कर दिया गया। पोर्डेनोन प्रांत में शुक्रवार को एक न्यायाधीश ने महिला की चार महीने जेल की सजा बदल कर उसे 30,000 यूरो जुर्माना चुकाने का आदेश दिया। साथ ही उसे अदालती खर्च के लिए अतिरिक्त 600 यूरो देने को कहा गया।

Muslim

महिला पिछले महीने सैन विटो अल तगलियामेंटो टाउन हॉल में एक बैठक में शामिल होने गई थी। उसने वहां मेयर के बार-बार अपना नकाब हटाने के आग्रह को नजरअंदाज कर दिया। नकाब में केवल उसकी आंखें ही दिखाई दे रही थीं। वह सैन विटो अल तागलियामेंटो में वर्ष 2000 से रह रही थी और हाल ही में उसे इतालवी नागरिकता हासिल हुई।

Related posts

अमेरिका के न्यायमंत्रालय ने किया साफ, ओबामा ने नहीं कराया था ट्रंप का फोन टैप

Rani Naqvi

भारत को सौंपा जाएगा मेहुल चोकसी, डोमिनिका में मिला भगोड़ा हीरा कारोबारी

pratiyush chaubey

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में पाकिस्तान का विरोध, तालिबानी लड़ाकों ने विरोध दबाने के लिए की ताबड़तोड़ फायरिंग

Saurabh