दुनिया

पहली बार सीनेट के लिए निर्वाचित हुईं भारतीय मूल की अमेरिकन

Kamla heris पहली बार सीनेट के लिए निर्वाचित हुईं भारतीय मूल की अमेरिकन

न्यूयॉर्क| कमला हेरिस ने मंगलवार को अमेरिकी सीनेट के लिए चुनी जाने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी बनकर इतिहास रच दिया है। हेरिस कैलिफोर्निया में अपनी प्रतिद्वंदी डेमोकेट्र लोरटा संचेज को हराकर कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला भी बन गई हैं।

kamla-heris

ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ऑरिजिन के अध्यक्ष थॉमस अब्राहम ने आईएएनएस को बताया, “कमल हैरिस का जीतना भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए एक और उपलब्धि है। इससे अमेरिका और भारत को व्यापार, निवेश, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सैन्य सहयोग और आतंकवाद से लड़ाई में वैश्विक साझेदार के रूप में करीब आने में मदद मिलेगी। मूल रूप से चेन्नई की हैरिस (52) पेशे से वकील हैं और दो बार 2010 और 2014 में एटार्नी जनरल चुनी जा चुकी हैं।

 

Related posts

कोरोना से बड़ी मुसीबत में फंसा इंसान, कोरोना पीड़ितों का खून 10 लाख रूपये लीटर बेचा जा रहा, जानिए क्या है पूरा मामला..

Mamta Gautam

तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले मौलाना समीउल हक की चाकू घोंपकर हत्या

Rani Naqvi

पाक में टमाटर के दामों ने छुए आसमान, मंत्री बोले भारत से नहीं खरीदेंगे

Rani Naqvi