दुनिया

सीरियाई सेना ने विद्रोहियों से मुक्त कराए 2 और इलाके

Seriya attck सीरियाई सेना ने विद्रोहियों से मुक्त कराए 2 और इलाके

दमिश्क| सीरिया की सेना ने शनिवार को उत्तरी प्रांत अलेप्पो के दो अहम शहर विद्रोहियों के कब्जे से मुक्त करा लिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लेबनान के सुरक्षा बल हिजबुल्ला के सहयोग से सीरियाई सेना ने दाहयेत अल-असद और मेन्यान शहरों को विद्रोहियों के कब्जे से मुक्त करा लिया।

seriya-attck

विद्रोहियों ने पिछले महीने भारी हमला कर अलेप्पो के पश्चिमी हिस्से में स्थित दोनों शहरों पर कब्जा कर लिया था।समाचार एजेंसी सना के अनुसार, सीरियाई सेना द्वारा चलाए गए अभियान के परिणामस्वरूप शनिवार की सुबह दाहयेत अल-असद पर कब्जा कर लिया। एक दिन पहले ही सेना ने मेन्यान को विद्रोहियों से मुक्त करवाया था। इसके साथ ही सीरियाई सेना ने हाल ही में गंवाए लगभग सभी इलाकों पर दोबारा कब्जा कर लिया।

विद्रोहियों ने सीरियाई सेना द्वारा अलेप्पो के पूर्वी अपने कब्जे वालों इलाकों की घेरेबंदी को तोड़ने के उद्देश्य से हाल ही में बड़े पैमाने पर हमला किया था। विद्रोही इस हमले में कुछ इलाकों में घुसने में सफल भी रहे थे।

 

Related posts

चीन में भी मनाई गई अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

rituraj

गर्भपात कानून को लेकर आयरलैंड की सरकार कराएगी जनमत संग्रह

Breaking News

रूस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 21 लोगों की मौत

bharatkhabar