दुनिया

भ्रष्टाचार प्रकरण में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति से होगी पूछताछ

president sounth koria भ्रष्टाचार प्रकरण में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति से होगी पूछताछ

सियोल। भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग मामले में अभियोजन पक्ष दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे से पूछताछ करेगा। भ्रष्टाचार मामले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है और हजारों लोग सड़क पर उतर कर राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।सियोल स्थित राष्ट्रपति भवन (ब्लू हाउस) के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एफे न्यूज से कहा कि इस सप्ताह अभियोजन पक्ष द्वारा की जाने वाली पूछताछ के संदर्भ में राष्ट्रपति ने मंगलवार को मानवाधिकार आयोग की स्थाई समिति के एक पूर्व सदस्य और अधिवक्ता यू योंग हा को अपने कानूनी प्रतिनिधि के रूप में नामित किया।

president-sounth-koria

प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति के वकील पूछताछ के लिए अभियोजन पक्ष के साथ एक दिन और समय तय करने के लिए समन्वय करेंगे। अपुष्ट मीडिया रपटों के अनुसार, अभियोजन पक्ष संभवत: बुधवार को राष्ट्रपति से पूछताछ करेगा।अगर पार्क अभियोजन पक्ष के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होती हैं तो देश के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रपति से अभियोजन पक्ष द्वारा पूछताछ की जाएगी।विगत कुछ सप्ताहों में दक्षिण कोरिया के अभियोजक कई पूर्व अधिकारियों, देश की बड़ी कंपनियों के प्रमुखों और चोई सून सिल से पूछताछ कर चुके हैं। चोई राष्ट्रपति की सहयोगी रही हैं और भ्रष्टाचार कांड की केंद्र बिन्दु हैं। पुलिस के अनुसार, गत शनिवार को पार्क से इस्तीफे की मांग के लिए मध्य सियोल में करीब 2,20,000 लोग जमा हुए थे।

Related posts

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर व्हाइट हाउस लौटे डोनाल्ड ट्रंप

Aditya Gupta

मोसुल में हजारों महिलाओं को ‘सेक्स गुलाम’ बनाए हुए है आईएस

bharatkhabar

अफगानिस्तान को लेकर संयुक्त राष्ट्र करेगा बैठक, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Rahul