दुनिया

बांग्लादेश हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों पर चाकू से हमला, 1 व्यक्ति की हुई मौत

Bangladesh stabbed at airport security personnel killing 1 person बांग्लादेश हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों पर चाकू से हमला, 1 व्यक्ति की हुई मौत

ढाका।बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार रात चाकू से हमले की घटना में एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। मृतक सुरक्षाकर्मी की पहचान मोहम्मद सोहाग अली (28) के रूप में की गई है जो बांग्लादेश में राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून प्रवर्तनालय के संरक्षण के लिए सशस्त्र स्वयंसेवक अर्धसैनिक बल ‘अंसर’ का सदस्य था।ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को चाकू लिए एक शख्स ने हवआईअड्डे के प्रस्थान लाउंज के प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया।

bangladesh-stabbed-at-airport-security-personnel-killing-1-person

उन्होंने बताया कि इस हमले में सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया था जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।हमलावर ने चाकू से तीन और लोगों को भी घायल कर दिया।डीएमपी अधिकारी ने कहा कि बाद में हमलावर को जिंदा पकड़ लिया गया।हालांकि, अभी तक इस हमले की पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।

Related posts

पेट्रोलियम मंत्री 7 से 12 दिसंबर तक रहेंगे सऊदी अरब, यूएई, कतर की यात्रा पर 

Trinath Mishra

दुबई में खुला दुनिया का सबसे उंचा होटल

Rani Naqvi

सिंधु जल समझौताः पाक ने कहा भारत नहीं कर सकता संधि में बदलाव

Rahul srivastava