दुनिया

पुतिन, ओबामा की एपेक सम्मेलन में मुलाकात संभव

PUTIN OBAMA पुतिन, ओबामा की एपेक सम्मेलन में मुलाकात संभव

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को पेरू में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मलेन (एपेक) में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात कर सकते हैं।

putin-obama

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि दोनों नेता सम्मेलन में मिल सकते हैं। हालांकि, अभी इस बारे में कोई औपचारिक व्यवस्था नहीं की गई है। पेस्कोव ने कहा, “हालांकि अमेरिका की ओर से अलग से द्विपक्षीय बैठक पर सहमति नहीं बन पाई है।”

पुतिान शुक्रवार से शुरू होने जा रहे सम्मेलन में हिस्सा लेने पेरू जाएंगे, लेकिन वह इस दौरान क्षेत्र के अन्य देशों का दौरा नहीं करेंगे। पुतिन और ओबामा के बीच संबंध कभी सामान्य नहीं रहे हैं, जो सीरिया युद्ध और यूक्रेन संघर्ष में रूस के हस्तक्षेप की वजह से हाल के वर्षो में और खराब हो गए।

Related posts

देखें हवा में ही ऐसे जल उठा प्लेन, मौत के मुंह में समा गए 41 लोग

bharatkhabar

जापान में मूसलाधार बारिश से 6 लोगों की मौत, 22 लापता

Rani Naqvi

मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया की सड़क दुर्घटना में मौत

bharatkhabar