दुनिया

भारतीय मूल की निक्की को ट्रंप बना सकते हैं विदेश मंत्री

Nikki Haley भारतीय मूल की निक्की को ट्रंप बना सकते हैं विदेश मंत्री

वॉशिंगटन। भारतीय मूल की निक्की हेली को अमेरिका की अगली डोनाल्ड ट्रंप सरकार में विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। फिलहाल निक्की हेली साउथ कैरोलिना की गवर्नर हैं। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इस वक्त यह विचार किया जा रहा है कि ट्रंप की कैबिनेट में निक्की को शामिल किया जाएगा।
nikki-haley

इस पद के लिए उम्मीदवारों की रेस में न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर गुइलियानी भी हैं। लेकिन यहां बता दें कि निक्की ही भारतीय मूल की पहली अमेरीकी गवर्नर रहीं हैं। 44 वर्षीया हेली को रिपब्लिकन पार्टी की उभरती हुई स्टार के रूप में देखा जा रहा है। हेली ने ट्रंप का खुला समर्थन किया था।

कौन हैं निक्की हेली:-

निक्की अमृतसर के प्रवासी सिख की बेटी है। निमरता निक्की रंधावा हेली उनका पूरा नाम है। अमेरिका के निवासी माइकल हेली से शादी के बाद उन्होंने ईसाई धर्म स्वीकारा था। लेकिन दोनों पती-पत्नि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर भी आ चुके हैं।

Related posts

ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं: हिलेरी

bharatkhabar

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए भारत ने डोनाल्ड ट्रंप को बतौर मुख्य अतिथि के लिए भेजा न्यौता

rituraj

काबुल से लौटे सद्दाम ने सुनाई आपबीती, कहा- हर वक्त सामने दिखती थी मौत

Rani Naqvi