दुनिया

चीन मना रहा सन यात-सेन की 150वीं जयंती

China चीन मना रहा सन यात-सेन की 150वीं जयंती

बीजिंग। चीन अपने क्रांतिकारी नेता सन यात-सेन की 150वीं जयंती मना रहा है। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ऐसे ही कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सन यात-सेन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सन यात-सेन के सपनों के चीन का निर्माण ही उन्हें वास्तविक श्रद्धांजलि होगी।

china

शी ने, जो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की केंद्रीय समिति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष भी हैं, कहा, “सन यात-सेन को याद करने और श्रद्धांजलि देने का बससे अच्छा तरीका यही है कि हम उनके अमूल्य विचारों को अपनाएं और आगे बढ़ाएं, उन सबको एकजुट करें, जिसे कर सकते हैं, उन सबको साथ लेकर चलें, जिसे चल सकते हैं, ताकि उनके सपनों के चीन का निर्माण हो सके। सन यात-सेन का जन्म 1866 में हुआ था। उन्होंने कुओमिंतांग पार्टी की स्थापना की थी और चीन से शाही शासन को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

Related posts

शाही इमाम ने हुर्रियत नेताओं को समझाने के लिए पाक पीएम को लिखा पत्र

Rani Naqvi

शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक में भारत-पाक के प्रधानमंत्री मिल सकते हैं

bharatkhabar

ब्रिटिश संसद में खारिज हुआ ब्रिक्जिट बिल, थेरेसा मे के सांसदों ने भी बिल के विरोध में की वोटिंग

mahesh yadav