दुनिया

बीजिंग में 40 घंटों तक बर्फबारी जारी रहने का अनुमान

Snow Fall बीजिंग में 40 घंटों तक बर्फबारी जारी रहने का अनुमान

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग के कई हिस्सों को रविवार सुबह से ठंडी हवाओं के प्रभाव के कारण बर्फबारी का सामना करना पड़ रहा है। बीजिंग में मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, शहर के उपनगर मियुन जिले में सुबह सात बजे से हल्की बारिश शुरू हुई, जो सुबह 9.36 बजे तक बर्फबारी में बदल गई। बीजिंग के हुआरोऊ जिले में भी 9.30 बजे से बर्फबारी शुरू हो गई थी।

snow-fall

एजेंसी के अनुसार बीजिंग शहर का ज्यादातर हिस्सा रात आठ बजे के बाद बर्फबारी की चपेट में आ जाएगा। ताजा बर्फबारी देखने के लिहाज से सोमवार सुबह को सबसे अच्छा समय बताया गया है। बारिश और बर्फबारी के 40 घंटों तक होते रहने का अनुमान लगाया गया है।

Related posts

डॉ आरिफ अल्वी पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति के रूप में नौ सितंबर को लेंगे शपथ

rituraj

चीनी सामानों के विरोध में भारत के नागरिक, कर रहे चाइना प्रोडक्ट के न खरीदने की बात

bharatkhabar

अमेरिका भारत के कंधे पर गोली रखकर करेगा चीन का शिकार ?

Mamta Gautam