दुनिया

‘संघर्ष के कारण 77,826 लोगों ने मोसुल से किया पलायन’

mosul 'संघर्ष के कारण 77,826 लोगों ने मोसुल से किया पलायन'

जेनेवा। मोसुल पर फिर से कब्जा करने के इराक के सैन्य प्रयास शुरू होने के बाद से करीब 77,826 लोग मोसुल से पलायन कर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) के इराक मिशन के प्रमुख थॉमस लोथार वेस ने शुक्रवार को कहा, हम विस्थापितों और उन्हें शरण देने वालों दोनों के लिए सर्दियों के मौसम से मुकाबला करने को लेकर चिंतित हैं।

mosul

उन्होंने कहा, अब जबकि बारिशें शुरू हो गई हैं, अस्थायी आश्रयस्थलों में रहने वालों को ठंड से जोखिम है। यह उनके, खासतौर पर वृद्धों और बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रहा है।संगठन के नवीनतम आंकड़े के अनुसार, सैन्य अभियानों के कारण हाल ही में विस्थापित हुए लोगों में से 80 प्रतिशत औपचारिक शिविरों में रह रहे हैं।

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएससीआर) ने मोसुल के हाल ही में फिर से नियंत्रण में लिए गए शहरों और कस्बों में 8,000 से भी अधिक किट वितरित किए हैं, जिनमें रजाइयां और कंबल हैं। इसके साथ ही आने वाले दिनों में इस इलाके में रहने वाले परिवारों को और 3,500 किट वितरित किए जाएंगे।

Related posts

जल्द की जाएगी पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ के नाम की घोषणा

Rahul srivastava

पाकिस्तान: हिन्दू नाबालिग लड़कियों का अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन

bharatkhabar

फुटबॉल विश्व कपः ‘गोल्डन शू’ पुरस्कार जीतने वाले मेसी इस विश्व कप नहीं कर पाए खास प्रदर्शन

mahesh yadav