दुनिया

वियतनाम के बार में आग लगने से 13 लोगों की मौत

Fire in building वियतनाम के बार में आग लगने से 13 लोगों की मौत

हनोई। वियतनाम की राजधानी हनोई स्थित एक बार में आग लग जाने से 13 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार मध्यरात्रि तक दमकल सेवा के सदस्यों और बचावकर्मियों ने 13 शवों को बाहर निकाला। अग्निशमन और बचाव पुलिस विभाग के ब्रिगेडियर दोआन्ह मान्ह वियत के हवाले से बताया कि आग काउ गाय जिले के त्रान थाई टोंग स्ट्रीट पर स्थित एक कराओके लाउंज (बार) में मंगलवार को लगी।लाउंज में लगी आग जल्द ही आसपास के घरों में फैल गई। इसने चार आठ मंजिला इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही कई मोटरसाइकिलों और कारों को भी इससे नुकसान पहुंचा। जिस इलाके में आग लगी, वहां छह काराओके (संगीत की धुन के साथ गाना) बार, कई रेस्तरां और फैशन की दुकानें हैं।

fire-in-building

जिला प्रशासन का कहना है कि जिस लाउंज में आग लगी, उसके पास अग्निशमन का प्रमाण-पत्र नहीं था।वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक ने नगर प्रशासन से पीड़ितों का पता लगाने, उनके परिवार को मदद पहुंचाने तथा हादसे के कारणों की जांच और ऐसे अन्य बार तथा प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश दिया है, जो अग्निशमन के मानदंडों को पूरा नहीं करते।

Related posts

विदेश सचिव ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय में किया तलब

Rani Naqvi

नेपाल के उप प्रधानमंत्री निधि ने दिया इस्तीफा

kumari ashu

काबुल एयरपोर्ट पर ब्लास्ट, कई लोगों के घायल होने की खबर, अमेरिका ने की पुष्टि

Saurabh