featured Breaking News दुनिया

भारत ने समझौते का उल्लंघन किया तो कानूनी कार्रवाई करेंगे: पाकिस्तान

nafees zakaria भारत ने समझौते का उल्लंघन किया तो कानूनी कार्रवाई करेंगे: पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि अगर भारत किसी भी द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करता है, तो वह कानूनी कार्रवाई करेगा। डॉन के मुताबिक, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा कि पाकिस्तान सिंधु जल समझौते पर नजर बनाए हुए है।

nafees-zakaria

जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा अलगाववादियों को लगातार समर्थन देने के मद्देनजर, भारत ने सिंधु जल समझौते की समीक्षा करने का संकेत दिया है। उन्होंने भारत पर नियंत्रण रेखा पर 2003 के संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान इसका कड़ाई से जवाब देगा।

उन्होंने आठ देशों की सदस्यता वाले दक्षेस की ‘राजनीतिक पैंतरेबाजी’ की भी निंदा की और कहा कि भारत के कारण इसके सम्मेलन अतीत में आठ बार रद्द हो चुके हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर, इस्लामाबाद में नवंबर में होने वाले दक्षेस सम्मेलन में भारत तथा अन्य देशों के हिस्सा न लेने की घोषणा के बाद इसे रद्द करना पड़ा। जकरिया ने कहा, “पाकिस्तान को कूटनीतिक तरीके से अलग-थलग करने का भारत का प्रयास बुरी तरह नाकाम हो गया है।”

Related posts

‘पत्थर के फूल’ फिल्म में खुद का ही शूट किया हुआ सीन देखकर आखिर क्यों रोने लगी थी रवीना टंडन?

Hemant Jaiman

मिशन 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने बनाया मास्टर प्लान, जानिए क्या है योजना

Aditya Mishra

अमेरिका के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग ने चीन के प्रभुत्व को चुनौती देने वालों को चेताया

Rani Naqvi