featured देश राज्य

मौसम विभाग ने जारी किया 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

mansoon मौसम विभाग ने जारी किया 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज देशभर के 13 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी ने ताजा अपडेट में 13 राज्यों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है।

mansoon मौसम विभाग ने जारी किया 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब है कि इन इलाकों में रहने वाले अपने-अपने स्तर किसी भी विपदा का सामना करने के लिए तैयार रहें, हो सकता है कि भारी बारिश से यहां हालात बिगड़ जाएं। वहीं इन 72 घंटों में करीब एक दर्जन राज्यों के लिए यलो अलर्ट भी जारी हुआ है।

विभाग के मुताबिक मानसून अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान, मध्‍य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड को पूरी तरह से कवर कर लेगा। इसके बाद दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मानसून की एंट्री हो जाएगी। 1 से 2 जुलाई तक मानसून तकरीबन पूरे देश को कवर कर लेगा।

इन राज्यों को अलर्ट रहने की नसीहत

मौसम विभाग ने इन राज्यों को अलर्ट रहने की दी है- दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय इलाकों, जम्मू कश्‍मीर, उत्तराखंड, कोंकण, गोवा और कोस्टल कर्नाटक में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वहीं 30 जून को उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, हिमालयन वेस्ट बंगाल, सिक्किम और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, 30 जून को बिहार, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों और केरल में भारी बारिश का अलर्ट है।

Related posts

अखिलेश यादव के बयान पर BJP का पलटवार, पूंछा क्या हमारे इशारे पर चलती है सपा?

mahesh yadav

UP News: सरस्वती शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत निकाली रैली, NSS के स्वयंसेवियों ने लिया भाग

Nitin Gupta

UP Pollution: लखनऊ का एक्यूआई 205 दर्ज, लोगों को होने लगी सांस लेने में काफी दिक्कतें

Rahul