featured उत्तराखंड राज्य

भारतीय सैन्य अकादमी में स्थित वॉर मेमोरियल दिलाता है वीरों के बलिदान की याद

भारतीय सैन्य अकादमी में स्थित वॉर मेमोरियल दिलाता है वीरों के बलिदान की याद

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर मरने वालों का यही बांकी निशा होगा।जी हां भारतीय सैन्य अकादमी में देश पर मर मिटने का जज्बा ही इस अकादमी की आन बान और शान रहा है। देश का इतिहास गवाह है जब जब देश पर संकट के बादल छाए तो इस अकादमी के वीरों ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया है।

 

भारतीय सैन्य अकादमी में स्थित वॉर मेमोरियल दिलाता है वीरों के बलिदान की याद
भारतीय सैन्य अकादमी में स्थित वॉर मेमोरियल दिलाता है वीरों के बलिदान की याद

 

इन वीरों के इस अकादमी ने एक अहम हिस्सा माना है।इनकी वीरता की गाथाएं इस अकादमी की आवोहवा में इस कदर फैली हैं कि यहां आने वाला हर शख्स इस अकादमी के साथ दिल का रिश्ता जोड़ कर चला जाता है।इस अकादमी में हर कदम पर वीरता की झलक देखने को मिलती है।

 

गौरतलब है कि इस अकादमी से लाखों अफसर भारतीय सेना में बड़े ओहदों पर देश के लिए सेवा दे चुके और दे रहे हैं। तो कई अधिकारियों ने देश की रक्षा करते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देकर अकादमी के गौरवशाली इतिहास को अमर कर दिया है।इन्ही वीरों के सम्मान में अकादमी के साउथ कैंपस में बना है।वॉर मेमोरियल इस वॉर मेमोरियल में अकादमी के उन सभी वीरों के नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हैं। जिन्होने अपनी परवाह ना करते हुए देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।

अजस्र पीयूष

Related posts

अमित शाह को जान से मारने की चिट्ठी मिली, एमएलए को मिली चिट्ठी, एलर्ट पर एजेंसियां

bharatkhabar

दिल्ली में शांति बहाली की कोशिश के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम राजघाट पहुंचे

Rani Naqvi

बदायूं: मायके से वापस नहीं आ रही थी पत्नी, तिलमिलाए पति ने गला काटकर की ससुर की हत्या

Shailendra Singh