featured खेल देश

विराट कोहली को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत: सुनील गावस्कर

बपपपप विराट कोहली को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत: सुनील गावस्कर

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ 1-4 से सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम और कप्तान विराट कोहली दिग्गजों के निशान पर हैं. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि कोहली को ‘काफी कुछ सीखने’ की जरूरत है.

बपपपप विराट कोहली को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत: सुनील गावस्कर

काफी कुछ सीखने की जरूरत है

गावस्कर ने कहा, ‘‘विराट को अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है. जैसे कि हमने पहले साउथ अफ्रीका में देखा और अब इंग्लैंड में भी, ऐसे कुछ मौके आये जब उसके द्वारा फील्ड सजाने या फिर गेंदबाजी में बदलाव से काफी बड़ा अंतर आ सकता था. फिर से इसकी कमी दिखायी दी. उसने जब से कप्तानी संभाली है, तब से दो साल ही हुए हैं इसलिये कभी कभार अनुभव की कमी दिखायी देती है.’’

पूछने का समय गलत था

हालांकि लिटिल मास्टर ने कोहली की एक रिपोर्टर के सवाल पर प्रतिक्रिया को तवज्जो नहीं दी जिसमें इस पत्रकार ने पूछा था कि क्या वह कोच रवि शास्त्री के उस बयान से सहमत हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि यह पिछले 15 साल में विदेश का दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम है. यह पूछने पर कि क्या पत्रकार द्वारा पूछा गया यह सवाल ‘जायज’ था तो गावस्कर ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस पूछने का समय गलत था.

गावस्कर ने कहा, ‘‘उससे यह सवाल पूछने का समय गलत था. वह (विराट) हार से काफी आहत होगा. हो सकता है कि पत्रकार का यह सवाल पूछना जायज हो लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी कप्तान यह कहेगा कि ‘तुम सही हो, लेकिन हम गलत हैं’. ’’

गावस्कर ने कहा, ‘‘उसकी टीम 1-3 से पिछड़ रही थी और शायद वह इस सीरीज का अंत जीत से करना चाहता था. मुझे नहीं लगता कि हमें विराट की प्रतिक्रिया को भी ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए. यह स्पष्ट था कि जो कुछ भी हुआ, उससे कप्तान निराश था और शायद उसने उसी लहजे में जवाब दिया.’’

एशिया कप में कोहली की गैर-मौजूदगी से टीम इंडिया पर पड़ेगा फर्क: इमाम उल हक

Related posts

जेल में अच्छा समय बीता, ईश्वर से प्रार्थना  है कि वो दोबारा बल्लेबाजी का अवसर  ना दे : आकाश विजयवर्गीय

bharatkhabar

तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश कुमार को खुला पत्र, पढ़ें क्या लिखा?

rituraj

श्रीनगर में आतंकवादी हमला, सीआरपीएफ के 10 जवान घायल

bharatkhabar