वायरल

पीएम के सूट खरीददार लालजी बोले, मैंने नहीं सरेंडर किए 6 हजार करोड़

Lalji bhai patel पीएम के सूट खरीददार लालजी बोले, मैंने नहीं सरेंडर किए 6 हजार करोड़

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री मोदी के बहुचर्चित सूट को खरीदने वाले गुजरात के व्यापारी लालजीभाई पटेल ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने 6 हजार करोड़ रुपए बैंक में जमा कराए हैं। खबर में कहा गया था कि इसके साथ ही जारी किए नियमों के अनुसार उन्होंने भारी भरकम टैक्स और जुर्माना भी चुकाया है।

lalji-bhai-patel

लालजी पटेल ने कहा कि उन्होंने कोई 6000 करोड़ रुपए बैंक में जमा नहीं कराए हैं। इस मामले में खुद लालजी पटेल मीडिया के सामने आए और कहा कि उन्होंने जुर्माने के साथ कोई रकम जमा नहीं करवाए हैं।

गौरतलब है कि विमुद्रीकरण स्कीम के बाद से लोगों ने अपने बचत की राशि को बैंको मे जमा कराया है, अब तक का यह सबसे बड़ा जुर्माना हो सकता है, हालांकि इसको लेकर किसी तरह से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Related posts

महाराष्ट्र अपडेट महाराष्ट्र मे  385 नए संक्रमित मिले

Kumkum Thakur

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनेट पर घिसटता ले गया कार चालक

Samar Khan

Cleavage Video पर बवाल दिव्या ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

Saurabh