वायरल

नोटबंदी के माहौल में भाजपा विधायक ने बेटे को तोहफे में दी मर्सिडीज कार

RAM KADAM नोटबंदी के माहौल में भाजपा विधायक ने बेटे को तोहफे में दी मर्सिडीज कार

नई दिल्ली। एक तरफ देश नोटबंदी के चलते कैश की मारामारी से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ देश की जनता के एक नुमाइंदे ने अपने बेटे को मर्सिडीज कार तोहफे में दी है। हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र से भाजपा के विधायक राम कदम की जिन्होंने अपने बेटे को मर्सिडीज कार तोहफे में दी है। इतना ही नहीं इस कार की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।

कदम ने 19 नवंबर को अपने ट्विटर एकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि मेरे सबसे प्यारे बेटे अरुण कदम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!! मेरी तरफ से उसे प्यारा सा तोहफा”

बस फिर क्या था सोशल मीडिया में कुछ लोगों को ये तस्वीर इस लिए भी नगवार गुजरी क्योंकि इसमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनका बेटा नाबालिग है। जानकारी हो कि हमारे देश में 18 साल से पहले गाड़ी चलाने का लाइसेंस नहीं मिलता है। कई लोगों ने कमेंट कर कदम से ये भी पूछा कि क्या उनका बेटा कानूनी तौर पर गाड़ी चलाने लायक है।

कौन हैं राम कदम:-

राम कदम इस वक्त मुंबई के घाटकोपर इलाके से भाजपा विधायक हैं। पहली बार 2009 में कदम एमएनएस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीते भी थे। साल 2014 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता। कदम एक बार बीएमसी के एक कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने की वजह से भी विवादों में घिर गए थे।

Related posts

जो चीजें जैसी दिखाई देती है उसको वैसे ही मत मान लेना: ओशो

bharatkhabar

देखिए- कैसे यूपी में खुलेआम हो रही है रिश्वतखोरी

piyush shukla

डेढ़ घंटे में एंटीबॉडी का पता लगाएगी DRDO की ये खास किट, जानें क्या होगी कीमत

pratiyush chaubey