Breaking News featured देश

वड़ोदरा एयरपोर्ट पर पीएम ने किया इंटरनेशनल टर्मिनल का उद्घाटन

Modi 4 वड़ोदरा एयरपोर्ट पर पीएम ने किया इंटरनेशनल टर्मिनल का उद्घाटन

वडोदरा। शनिवार को गुजरात के अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल टर्मिनल का उद्घाटन किया, इस अवसर पर पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हवाई संपर्क पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। बेहतर हवाई संपर्क का मतलब है आर्थिक तरक्की और बढ़ता पर्यटन। कुछ दलित नेताओं ने मांग की है कि हवाईअड्डे का नाम बाबा साहेब अंबेडकर हवाईअड्डा रखा जाए।एक तर्क यह भी है कि चूंकि वडोदरा शहर का विकास दिवंगत राजा सायाजीराव गायकवाड़ ने किया था, इसलिए हवाईअड्डे का नाम उनके ही नाम पर रखा जाए। वहीं कांग्रेस के एक धड़े ने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हवाईअड्डे का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का प्रयास करेगी।

modi

आज पीएम मोदी गुजरात का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान टर्मिनल के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में पर्यटन की संभावनाएं वैसे तो सीमित हैं पर आने वाले वर्षाें में इसमें तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा और इसमें वड़ोदरा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वड़ोदरा शहर का देश के विकास मे कैसा योगदान होने वाला है इसकी कल्पना इसी बात से की जा सकती है कि यहां पर देया की सबसे पहली रेलवे यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी।

पीएम ने यहां पर रेलवे के आधुनिकीकरण के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि हमारे देश में मौजूदा रेलवे की तकनीकि जमाने के हिसाब से पुरानी है जिसे आधुनिकीकरण लाने का प्रयास जोरों से किया जा रहा है। पीएम ने उद्घाटन के बाद ख्ुाशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि देश के दो हवाई अड्डों को ग्रीन मूवमेंट से जोड़ा गया है जिसमें वड़ोदरा भी शामिल है। आपको यहां पर बता दें कि पहला ग्रीन मूवमेंट से जुड़ा हवाई अड्डा कोच्चि का है।

टर्मिनल की लागत 160करोड़- आपको बता दें कि प्रधनमंत्री मोदी ने जिस टर्मिनल का उद्घटन किया है वह आधुनिक तकनीकि से लैस होगा। इसको बनानके के लिए करीब 160 करोड़ रुपए का खर्च है। इस टर्मिनल पर 18 चेक इन काउंटरों की व्यवस्था की गई है। इस टर्मिनल से प्रत्येक घंटे करीब 700 यात्री घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर सकते है।

modikkk

पीएम नेे दिव्यांगों को वितरित किए स्वचलित साइकिलें–  एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह के पश्चात पीएम मोदी नवलाखी मैदान में पहुंचे जहां पर दिव्यांगों को लेकर एक कार्यक्रम का आयेजन किया गया था। यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, कानपुर के भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एएलआईएमसीओ) और वड़ोदरा जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और स्वचलित साइकिलें बांटी।

 

Related posts

एच. डी. कुमारस्वामी हैं राज्य में कांग्रेस के एटीएम चीफ मैनेजर: बीजेपी

Rani Naqvi

मुकुल रॉय पार्टी से 6 साल के लिए सस्पेंड, थाम सकते हैं बीजेपी का दामन !

Pradeep sharma

क्या आपने देखा मोदी के मंत्रियों का ये वर्कआउट वाला वीडियो ?

Nitin Gupta