उत्तराखंड

नौकरशाहों और सरकार के बीच अनबन !

Harish rawat नौकरशाहों और सरकार के बीच अनबन !

देहरादून। किसी भी राज्य के लिए नौकरशाह सरकोर के प्रमुख अंग माने जाते हैं, सरकारी कामों को भली भांति सुचारु करना और लोगों तक सरकार के बातों को पहुंचाना नौकरशाहों का प्रमुख काम होता है, पर अगर यही नौकरशाह सरकार के बातों की अवहेलना करने लग जाएं तो वह सरकार कमजोर पड़ने लगती है। यह कुछ मंजर है उत्तराखंड सरकार का जहां पर नौकरशाहों को सरकार के आदेशांे की अवहेलना के आरोप में स्थानांतरित करने पर मजबूर होना पड़ा इनमें गढ़वाल मंडलायुक्त को कुमाऊं भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कार्यभार नहीं ग्रहण किया तब बाद में अन्य अधिकारी को यह दायित्व दिया गया।

harish-rawat

आपको बता दे कि राज्य मंे नौकरशाहों और सरकार के बीच मतभेद चल रहा है जिसके चलते करीब एक दर्जन अधिकारियों ने स्थानांतरण कर दिया गया है। गढ़वाल के पूर्व मंडलायुक्त एवं सचिव चन्द्र सिंह नपलच्याल को कुमाऊं का मंडलायुक्त बनाया गया था, लेकिन उन्होंने वहां जाना उचित नहीं समझा। पीसीएस से आईएएस बने बीके संत ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी बनाए गए थे। श्री संत कई क्षेत्रों में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने भी ऊधमसिंह नगर में दायित्व नहीं संभाला।

इसी प्रकार एक दर्जन और अधिकारी हैं जो दायित्व नहीं संभाल रहे हैं। इन्हीं में आईएएस दंपत्ति नितिन भदौरिया और स्वाती एस भदौरिया का भी नाम शामिल है। नितिन भदौरिया मुख्य नगर आयुक्त देहरादून तथा स्वाती भदौरिया उपजिलाधिकारी देहरादून के पद पर कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही मुख्य सचिव शत्रुघन सिंह ने ऐसे अधिकारियों की सूची मांगी है, जो अपनी तैनाती पर नहीं जा रहे हैं लेकिन इच्छा शक्ति के बगैर इसमें मुख्यसचिव भी कौन सा निर्णय ले पाएंगे।

Related posts

हल्द्वानी मेडीकल कॉलेज में बढ़ी कोरोना संक्रमित छात्रों की संख्या, परीक्षाएं रद्द

Rahul

हर्ष फायरिंग मे चली गोली से एक युवक घायल

Arun Prakash

कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों को किया गया सम्मानित

bharatkhabar